deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Railway News: 23 से 26 अक्टूबर तक रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी 4 ट्रेनें

LHC0088 2025-10-21 17:47:20 views 1054

आद्रा रेल मंडल में 23 से 26 अक्टूबर तक रेलवे विकास कार्यों के लिए रोलिंग ब्लॉक लगाया गया है। इस दौरान ट्रेनों के संचालन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जिससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक योजना बनाने की सलाह दी गई है। वहीं, छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ सीमित दूरी तक चलाया जाएगा, यानी इन ट्रेनों का संचालन पूरी दूरी तय नहीं करेगा। इसके अलावा, तीन ट्रेनों का समय भी बदल दिया गया है और ये निर्धारित समय से कुछ घंटे लेट चलेंगी।



ये बदलाव मुख्य रूप से रेलवे की सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार और बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और समय की पुष्टि कर लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके और यात्रा सुगम तरीके से पूरी हो।



रद्द ट्रेनों की सूची



  • 26 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पूरी यात्रा के लिए रद्द।
  • 26 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पूरी यात्रा रद्द।





संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-will-ljp-demand-deputy-cm-position-chirag-paswan-gave-this-answer-article-2230276.html]Bihar Chunav 2025: \“पद की महत्वाकांक्षा से ही...\“ क्या LJP करेगी डिप्टी CM पद की डिमांड? चिराग पासवान ने दिया ये जवाब
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 12:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-records-new-pollution-levels-after-diwali-with-most-areas-in-the-red-zone-article-2230244.html]Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, अधिकांश इलाके रेड जोन में
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:09 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fire-breaks-out-in-a-south-mumbai-chawl-on-diwali-15-year-old-boy-killed-3-injured-article-2230237.html]Mumbai fire: दिवाली के दिन दक्षिण मुंबई के एक चॉल में आग लगने से 15 साल के लड़के की मौत, 3 घायल
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:12 AM

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें



  • 24 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस का संचालन केवल बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक होगा। बोकारो से धनबाद और वापसी की यात्रा रद्द रहेगी।
  • 24 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस का संचालन केवल गोमो स्टेशन तक होगा। गोमो से हटिया और वापसी रद्द रहेगी।
  • 23 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरूलिया एक्सप्रेस का संचालन केवल आद्रा स्टेशन तक होगा। आद्रा से पुरूलिया और वापसी रद्द रहेगी।




रीशेड्यूल की जाने वाली ट्रेनें



26 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन से 90 मिनट लेट रवाना होगी।



26 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू धनबाद स्टेशन से 60 मिनट लेट रवाना होगी।



23 अक्टूबर – ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस खड़गपुर स्टेशन से 150 मिनट लेट हटिया के लिए चलेगी।



यात्रीगण ध्यान दें



रोलिंग ब्लॉक और विकास कार्यों के कारण इन तारीखों में उपरोक्त ट्रेनों में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय रद्द या लेट ट्रेनें ध्यान में रखें और आवश्यकतानुसार यात्रा की तिथियों में बदलाव करें।



Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, अधिकांश इलाके रेड जोन में
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66578