deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, अधिकांश इलाके रेड जोन में

Chikheang 2025-10-21 17:47:19 views 649

Delhi AQI: दिल्ली में सोमवार की रात दीवाली की रौनक के बीच हवा खतरनाक रूप से प्रदूषित हो गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रात 8 बजे से 10 बजे के बीच केवल दो घंटे के लिए हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दिए जाने के बावजूद, आतिशबाजी तय समय से काफी देर तक जारी रही। लंबे समय तक चले जश्न के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर में अचानक और भारी वृद्धि हुई।



मंगलवार सुबह भी हवा की गुणवत्ता “बेहद खराब“ बनी रही। मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का औसत AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 346 रहा, जिसमें अधिकांश इलाके रेड जोन में थे। सोमवार देर शाम तक, दिल्ली भर के अधिकांश वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने रेड अलर्ट दिखाया, जो \“बेहद खराब\“ से \“गंभीर\“ प्रदूषण स्तर का संकेत दे रहा था। रात 10 बजे के आसपास, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला कि 38 में से 36 निगरानी स्टेशन रेड जोन में प्रवेश कर गए थे। शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 रहा, जो \“बेहद खराब\“ श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय रूप से, चार प्रमुख स्टेशनों ने 400 से अधिक ‘गंभीर’ रीडिंग की सूचना दी।



दिल्ली AQI: प्रमुख इलाकों में प्रदूषण चरम पर




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-will-ljp-demand-deputy-cm-position-chirag-paswan-gave-this-answer-article-2230276.html]Bihar Chunav 2025: \“पद की महत्वाकांक्षा से ही...\“ क्या LJP करेगी डिप्टी CM पद की डिमांड? चिराग पासवान ने दिया ये जवाब
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 12:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/railway-news-23-to-26-october-trains-cancelled-and-route-changed-article-2230272.html]Railway News: 23 से 26 अक्टूबर तक रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी 4 ट्रेनें
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 12:43 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fire-breaks-out-in-a-south-mumbai-chawl-on-diwali-15-year-old-boy-killed-3-injured-article-2230237.html]Mumbai fire: दिवाली के दिन दक्षिण मुंबई के एक चॉल में आग लगने से 15 साल के लड़के की मौत, 3 घायल
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:12 AM

CPCB के SAMEER ऐप के अनुसार, शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में वजीरपुर (AQI 423), द्वारका (417), अशोक विहार (404) और आनंद विहार (404) शामिल हैं।



शाम 4 बजे दर्ज दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 345 था, जो रविवार के 326 से ज्यादा था। दोपहर तक, 31 स्टेशनों ने पहले ही वायु गुणवत्ता को \“बेहद खराब\“ बताया था, जबकि तीन \“गंभीर\“ श्रेणी में पहुंच गए थे।



News18 की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि, स्थिति और बिगड़ सकती है, मंगलवार और बुधवार को प्रदूषण का स्तर \“गंभीर\“ श्रेणी में रहने की उम्मीद है।



CPCB 301-400 के बीच AQI के स्तर को \“बेहद खराब\“ और 401-500 के बीच AQI के स्तर को \“गंभीर\“ श्रेणी में रखा जाता है। 400 से ऊपर का स्तर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए।



NCR में भी जहरीली हवा: नोएडा में आज AQI



एनसीआर क्षेत्र में भी मंगलवार सुबह AQI खतरनाक स्तर पर रहा। प्राइवेट एयर क्वालिटी ट्रैकर aqi.in के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 7 बजे नोएडा का AQI 412 था, जो \“गंभीर\“ प्रदूषण स्तर को दर्शाता है।



ग्रेटर नोएडा में AQI 390 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद में 412। फरीदाबाद में भी AQI 412 और गुरुग्राम में 402 रहा।



वायु गुणवत्ता सूचकांक: प्रदूषण के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए?



Decision Support System (DSS) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शहर के प्रदूषण में 15.6% योगदान परिवहन उत्सर्जन का था, जबकि 23.3% योगदान उद्योगों का था। इसके अलावा, खुले में जलाना और निर्माण से निकलने वाली धूल जैसे स्थानीय स्रोतों ने भी प्रदूषण बढ़ाया।





दिल्ली-NCR में GRAP Stage II लागू, फिर भी बढ़ा प्रदूषण



वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों के आधार पर, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू कर दिया था।



इन उपायों के बावजूद, आसमान में पटाखों की गड़गड़ाहट के कारण वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ती गई। इस महीने की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने केवल कुछ निश्चित समयावधियों में ही ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की अनुमति दी थी, लेकिन सख्ती से पालन न होने के कारण दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण में एक बार फिर तेजी आई।



यह भी पढ़ें: Mumbai chawl fire: दिवाली के दिन दक्षिण मुंबई के एक चॉल में आग लगने से 15 साल के लड़के की मौत, 3 घायल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72212