दिवाली के इस मौसम में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। त्योहार के इस मौसम में लोग अपने घर लौट रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अजीब घटना देखने को मिली। यहां एक समोसा बेचने वाले ने ऑनलाइन पेमेंट फेल होने पर एक यात्री को चलती ट्रेन से उातर लिया और कॉलर पकड़कर उसकी घड़ी छीन ली। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब इस शख्स पर बड़ा एक्शन हुआ है।  
 
  
 
  
 
गिरफ्तार हुआ शख्स  
 
  
 
  
 
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना 17 अक्टूबर की शाम की है। जबलपुर स्टेशन पर एक विक्रेता ने यात्री से सामान खरीदने के बाद उसकी घड़ी छीन ली। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विक्रेता की पहचान कर ली और उसे रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जिस लाइसेंस पर वह काम कर रहा था, उसे भी रद्द किया जा रहा है। विक्रेता का नाम संदीप गुप्ता बताया गया है।  
 
  
 
  
 
   
  
#WATCH | A passenger was forced to give a watch to a samosa seller after his UPI payment failed while his train was departing from Jabalpur. West Central Railway CPRO Harshit Srivastava says, “The incident occurred on the evening of 17th October. At Jabalpur station, a vendor… pic.twitter.com/3mHkMROq1E — ANI (@ANI) October 19, 2025   
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-elections-2025-nepotism-dominates-from-nda-to-mahagathbandhan-new-army-of-heirs-to-old-leaders-is-in-fray-article-2228374.html]Bihar Chunav 2025: बिहार में परिवारवाद हावी! NDA से लेकर महागठबंधन तक, पुराने नेताओं के वारिसों की नई फौज मैदान में अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 5:19 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/flight-fares-hiked-for-diwali-and-chhath-festivals-surge-delhi-noida-varanasi-bihar-patna-article-2228339.html]दिवाली-छठ पर आसमान छू रहे विमानों के दाम, 30 हजार तक पहुंचा पटना का किराया अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 4:00 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-elections-2025-working-for-party-for-20-years-not-get-ticket-rjd-leader-usha-devi-cried-at-lalu-rabri-s-residence-article-2228327.html]Bihar Chunav: “20 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, फिर भी टिकट नहीं मिला“, लालू-राबड़ी आवास पर फूट-फूटकर रोईं RJD नेता ऊषा देवी अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 3:45 PM  
 
  
 
  
 
बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यात्री का डिजिटल पेमेंट सिस्टम फेल हो जाता है, जिसके बाद समोसा बेचने वाला उसे पकड़ लेता है और पैसे देने के लिए मजबूर करता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि यात्री की ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल रही है, जिसके बाद वह आदमी अपनी स्मार्ट वॉच समोसा बेचने वाले को दे देता है ताकि वह ट्रेन पकड़ सके। |