deltin33                                        • 2025-10-18 21:07:35                                                                                        •                views 340                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
प्रयागराज के ज्योतिर्विदों ने हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि बताई।   
 
  
 
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, रुद्रावतार महावीर हनुमान जी का जन्मोत्सव कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि पर रविवार को मनाया जाएगा। महाराशिवरात्रि योग लगने से हनुमान जी के जन्मोत्सव का महत्व बढ़ गया है।  
हनुमान मंदिर में दिन भर होगा दर्शन-पूजन  
 
प्रयागराज के प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन दिनभर चलेगा। इसकी तैयारी शनिवार को पूरी की गई। बड़े हनुमान जी, हनुमत निकेतन, 51 फिट हनुमान जी, ककरहा घाट स्थित लेटे हनुमान जी सहित हनुमान जी की समस्त मंदिरों की सफाई कराने के साथ पुष्पों और बिजली के झालरों से सजाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
विधि-विधान से पूजन से हनुमत कृपा होगी : आचार्य देवेंद्र   
 
ज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार रविवार की दोपहर 1.55 बजे चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। हनुमानजी का जन्म कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि के मेष लग्न में हुआ था। मेष लग्न शाम 5.37 से 7.14 बजे तक रहेगी। उक्त समयावधि में हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाना चाहिए। विधि-विधान से पूजन करने से उनकी कृपा की प्राप्ति होती है।   
चौमुखा दीपक जलाने से समस्त कष्ट दूर होंगे  
 
आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि चतुर्दशी तिथि के साथ भ्रदा भी लग रहा है, लेकिन उसका प्रभाव हनुमान जन्मोत्सव पर नहीं पड़ेगा। महाशिवरात्रि योग लगना शुभकारी है। हनुमत उपासना व सूर्यास्त होने पर घर के द्वार पर चौमुखा दीपक जलाने से समस्त कष्ट दूर होंगे।  
मेघ लग्न लगने पर पूजा का विशेष महत्व  
 
पाराशर ज्योतिष संस्थान के निदेशक आचार्य विद्याकांत पांडेय के अनुसार हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भाव से उनकी स्तुति करनी चाहिए। हनुमान जी को चना, गुड़, बेसन का लड्डू, चमेली का तेल, सिंदूर, लाल लगोटा व जनेऊ अर्पित करना चाहिए। मेष लग्न में भगवा अथवा लाल वस्त्र धारण करके देशी घी का दीपक जलाकर प्राचीन हनुमान मंदिर में \“ऊं हं हनुमते नम:\“ का 108 बार जप करें।  
साढ़े साती से मुक्ति को 11 बार सुंदरकांड का करें पाठ  
 
साढ़े साती से मुक्ति के लिए 11 बार सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, दशरथ कृत शनि स्रोत व हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए। साथ ही 108 बार श्रीराम नाम का जप करने से दैहिक, दैविक व भौतिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।  
 
यह भी पढ़ें- प्रयागराज शहर में सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, लोसेआ सहित प्रमुख चौराहों पर बनेगा फ्लाईओवर, मिलेगी जाम से मुक्ति  
 
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2025 : प्रयागराज में पिछले वर्ष की तुलना में 500 करोड़ रुपये अधिक कारोबार की उम्मीद, जानें बाजार की ट्रेंडिंग |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |