चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पटियाला हाउस स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने वसंत कुंज स्थित एक शैक्षणिक संस्थान की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट अदालत ने उसकी हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें- \“चैतन्यानंद को संन्यासी वस्त्र पहनने का हक नहीं...\“, पुलिस की टिप्पणी को अनुचित बताते हुए कोर्ट ने मांगा जवाब
इससे पहले आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।
चैतन्यानंद पर आरोप है कि उसने अपने संस्थान की छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया और प्रवेश से संबंधित दस्तावेजों में भी जालसाजी की। इस मामले में कुल 17 छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें- कोर्ट ने चैतन्यानंद की जब्ती दस्तावेज देने की मांग ठुकराई, दवा और किताबों की मिली इजाजत
यह भी पढ़ें- \“पीड़ितों की संख्या से अपराध की गंभीरता कई गुना बढ़ी...\“, कोर्ट ने खारिज की चैतन्यानंद की जमानत याचिका |