deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

DUSU की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा के थप्पड़ कांड की जांच का आदेश, कुलपति ने दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

LHC0088 2025-10-17 23:07:52 views 766

  

प्रोफेसर को थप्पड़ मारने के मामले की जांच के लिए छह सदस्यी कमेटी गठित। जागरण



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर काॅलेज में एक प्रोफेसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा हमले की घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि यह समिति जूलाजी विभाग की प्रो. नीता सहगल की अध्यक्षता में गठित की गई है। समिति में प्रो. ज्योति त्रेहन शर्मा (संयुक्त प्रॉक्टर) को सदस्य सचिव बनाया गया है।

जबकि अन्य सदस्यों में प्रो. रमा (प्राचार्य, हंसराज काॅलेज), प्रो. स्वाति दिवाकर (पर्यावरण अध्ययन विभाग), प्रो. दरविंदर कुमार (प्राचार्य, पीजीडीएवी काॅलेज) और अवधेश कुमार (संयुक्त प्रॉक्टर) शामिल हैं। कुलपति योगेश सिंह ने समिति को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया है जिसमें काॅलेज के एक शिक्षक पर बृहस्पतिवार को डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका झा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े अन्य छात्रों की ओर से थप्पड़ मारे जाने और धक्का देने का आरोप लगा था।

घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक शिक्षक को प्राचार्य के कमरे में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छात्रों से घिरा हुआ और धक्का-मुक्की झेलते हुए देखा जा सकता है।

कई शिक्षकों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शिक्षकों की गरिमा पर हमला बताया है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने कहा कि जिस शिक्षक पर हमला हुआ, वे काॅलेज की अनुशासन समिति के संयोजक सुजीत कुमार हैं, जो काॅलेज में छात्रों के बीच हुई हिंसा की शिकायतों की जांच कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- VIDEO: DUSU की ज्वाॅइंट सेक्रेटरी ने खोया आपा, आंबेडकर काॅलेज में पुलिस के सामने प्रोफेसर को जड़े थप्पड़

इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (आईएनटीसी) और दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) दोनों ने इस घटना की निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की है। डूटा ने कुलपति को पत्र लिखकर कहा कि किसी भी रूप में हिंसा लोकतांत्रिक संस्थानों में अस्वीकार्य है। यह एक शिक्षक की गरिमा पर सीधा हमला है।

वहीं, छात्र नेता दीपिका झा ने अपने कहा कि वे काॅलेज में छात्रों की ओर से शिक्षक के खिलाफ लगाए गए दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत पर बात करने गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक ने उन्हें धमकाया और अभद्र टिप्पणियां कीं। उनके व्यवहार से स्पष्ट था कि वे नशे में थे। उन्होंने कहा कि अपने इस कृत्य के लिए वो खेद प्रकट करती हैं।

यह भी पढ़ें- DUSU की ज्वाॅइंट सेक्रेटरी दीपिका झा के विरोध में उतरे शिक्षक, आंबेडकर काॅलेज के प्रोफेसर को जड़े थे थप्पड़  


VIDEO | In front of the principal & police, DUSU Joint Secretary Deepika Jha slapped a professor twice inside Ambedkar College.
Professor was pressured to resign as Discipline Committee Chairman after he suspended a student for assaulting the college union president during the… pic.twitter.com/o6xOyrQ086— Kushagra Mishra (@m_kushagra) October 16, 2025
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67466