LHC0088 • 2025-10-17 09:36:10 • views 642
बलरामपुर: किराना दुकानों में अवैध पटाखे, तीन गिरफ्तार
जागरण टीम, बलरामपुर। अवैध पटाखा भंडारण के विरुद्ध पुलिस व अग्निशमन विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। पचपेड़वा पुलिस ने गनेशपुर चौराहा स्थित किराना की दुकान पर अवैध पटाखे बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं गैंड़ासबुजुर्ग पुलिस ने महुआबाजार में एक किराना दुकान से भारी मात्रा में पटाखे की अवैध बिक्री पकड़ी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पचपेड़वा थाना के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाशचौहान ने बताया कि उपनिरीक्षक योगेश प्रताप सिंह ने गनेशपुर स्थित किराना की दुकान में पटाखा बेच रहे मधवानगर गांव निवासी अजय सोनी व शिवमअग्रहरि को गिरफ्तार किया है।
वहीं, गैंड़ासबुजुर्गथानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि महुआ बाजार स्थित किराना की दुकान में पटाखा बेच रहे विजय कसौधन की गिरफ्तारी की गई है। अभियान में उपनिरीक्षक किसलय मिश्र व शुभम कुमार यादव शामिल रहे। |
|