क्षेत्र में भालू के हमले से दहशत है। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। चमोली जिले में भालू का आतंक व्याप्त है। ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव में पति पत्नी पर भालू का हमला पति की मौके पर मौत हो गाई है। पत्नी गंभीर घायल है, जिसे हैली से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया गया कि जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी पर भालू ने हमला किया है, जिसमें डुमक गांव के सुंदर सिंह की मौत हो गई है व लीला देवी गम्भीर रूप से घायल है। जिसे एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। क्षेत्र में भालू के हमले से दहशत है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |