उपेंद्र कुशवाहा।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 6 सीटों का जिक्र है, लेकिन प्रत्याशी सिर्फ 4 ही घोषित किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मधुबनी सीट से माधव आनंद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। समस्तीपुर जिले की उजियारपुर सीट से प्रशांत कुमार पंकज को टिकट मिला है। रोहतास जिले की सासाराम सीट से स्नेहलता को मैदान में उतारा है। रोहतास जिले की दिनारा सीट से आलोक कुमार रालोमो के कैंडिडेट होंगे।
 |