deltin33                                        • 2025-10-15 00:42:57                                                                                        •                views 865                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।  
 
  
 
संवाद सहयोगी, शाहपुर पटोरी(समस्तीपुर)। एक ओर जहां बड़े-बड़े दलों के द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है और उनके संभावित उम्मीदवार उहापोह की स्थिति में हैं वहीं लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के द्वारा मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र से नाजिर रसीद कटाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी में तेज हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
ज्ञात हो कि राजद और परिवार से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन और एनडीए से अलग एक अपना मोर्चा खोल लिया है। जनशक्ति जनता दल नाम से गठित एक नए दल के सुप्रीमो होने के बाद उन्होंने वैशाली जिले के महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।  
 
इसी बीच मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र से उनके द्वारा एनआर कटाते ही लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कई बड़े-बड़े दलों के स्थानीय नेताओं में भी इस बात की चर्चा हो रही है।  
 
कुछ लोगों का मानना है तेजप्रताप यादव मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। जबकि कुछ लोग बताते हैं कि कहीं उनका इरादा वैशाली के महुआ और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र से एक साथ चुनाव लड़ने का तो नहीं है।  
 
इधर मोरवा और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पटोरी के अनुमंडल कार्यालय में एक साथ हो रहा है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी भी बड़े दल ने मंगलवार की शाम तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की थी। ऐसे में तेजप्रताप यादव के एनआर कटाने पर लोगों के द्वारा कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |