नोएडा के 10 नए रूटों पर चलाई जाएंगी बसें।   
 
  
 
जागरण संवाददाता, नोएडा। परिवहन निगम अब अनुबंधित बसों के संचालन को लेकर तैयारी में जुटा है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। निगम के अनुसार 10 रूटों पर निजी बसों का संचालन किया गया, यह रूट निर्धारित भी कर लिए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
यात्रियों के लिए यह सुविधाजनक होगा। अनुबंधित बसों को करीब दस रूटों पर चलाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। हालांकि पहले भी टेंडर जारी किया गया था, लेकिन उनमें संशोधन किया गया है। नोएडा डिपो से एक बार फिर अनुबंध पर निजी बसें चल सकेंगी।  
 
यह बसें जिले के ग्रामीण रूट पर उतारी जाएंगी। बता दें, साल 2017 में नोएडा डिपो से अनुबंध पर निजी ऑपरेटर की दो वातानुकूलित बसें चलती थीं, जो कि जनरथ थीं। इसमें एक बस नोएडा से प्रयागराज और दूसरी लखनऊ के लिए चलती थी।  
 
कुछ समय बाद निजी ऑपरेटर ने घाटे का हवाला देते हुए बसों की सुविधा को जारी नहीं रखने का अनुरोध किया। इससे यूपी रोडवेज से करार खत्म हो गया। हालांकि अब एक बार फिर संशोधन करते हुए टेंडर जारी कर दिया गया है।  
 
इसके लिए कुल 10 रूटों की जानकारी इस प्रकार है। यह डीजल की मिनी बसें हैं। यह बसें नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक अलग-अलग रूट पर दौडेंगे।  
इन रूटों पर चलाई जाएंगी बसें   
  
 - नोएडा–परीचौक–रबुपुरा-झांझर-रन्हैरा  
 
  - नोएडा–जेवर कट-जहांगीरपुर-लौदाना  
 
  - नोएडा–परीचौक-नहर-बिलासपुर-दनकौर-झांझर 
 
  - नोएडा–परीचौक–रबुपुरा-जेवर-हामिदपुर-झुप्पा मार्ग 
 
  - नोएडा–परीचौक-रबुपुरा-तिरथली-करौली-गोविंदगढ़-कोठरा  
 
  - नोएडा–खेड़ा मोड़-तकीपुर-अनवरपुर-सुहेदी मोहद्दीनपुर मार्ग  
 
  - नोएडा–सूरजपुर-दादरी-महावर मार्ग  
 
  - नोएडा–सूरजपुर–दादरी–कलौंदा मार्ग  
 
  - नोएडा–ढेहरा झाल मार्ग  
 
  - नोएडा–छोयसा मार्ग  
 
    
 
यह भी पढ़ें- नोएडा में आवासीय प्लॉट खरीदारों की बढ़ेगी टेंशन, अथॉरिटी का नया नियम लागू |