हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कर्मचारी, कमल वर्मा, को घर से बुलाकर पीटा गया।  
 
  
 
जागरण संवाददाता, हापुड़। देहात थाना क्षेत्र में एक युवक को घर से बुलाकर मारपीट कर घायल कर दिया और सड़क पर छोड़ दिया। राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान एक सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
पुलिस के अनुसार, एक ई-रिक्शा चालक ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रेलवे रोड, जवाहर गंज निवासी 45 वर्षीय कमल वर्मा पुत्र सुंदरलाल वर्मा के रूप में हुई है। सुबह दो लोग उसके घर पहुंचे और जरूरी काम का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गए।  
 
इसके बाद उसे जमकर पीटा और सड़क पर छोड़ गए। घायल अवस्था में पड़ा देख सचिन कुमार नाम के व्यक्ति ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अब उसे घर से ले जाने वालों की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। |