डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग रोक दी। दरअसल, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बैठक रोककर पीएम मोदी से चर्चा की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री से बात करने के बाद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने नेतन्याहू को गाजा शांति योजना के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने इस पर जोर दिया कि आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। |