LHC0088 • 2025-10-9 04:36:26 • views 332
हर्ष दुबे भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं
प्रेट्र, मुंबई। रणजी ट्रॉफी में एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज और रवींद्र जडेजा के प्रशंसक हर्ष दुबे भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, लेकिन विदर्भ के इस स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की कोई जल्दी नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हर्ष ने पिछले सत्र में भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और सत्र में सबसे अधिक 69 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।
दुबे ने कहा कि जब से मैंने क्रिकेट को समझना शुरू किया है तब से मैं रवींद्र जडेजा का अनुसरण कर रहा हूं और जब मैंने क्रिकेट को ठीक से समझना शुरू किया तो उनका प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही उन्हें आदर्श मानता रहा हूं, लेकिन उससे पहले मैं युवराज (सिंह) सर और सचिन (तेंदुलकर) सर को अपना आदर्श मानता था।
दुबे ने कहा कि मेरा ध्यान हमेशा इस बात पर रहता है कि मैं पूरे सत्र में क्या गलतियां कर रहा हूं और फिर मैं उन्हें कैसे सुधार सकता हूं और अगले सत्र में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: “मैं बहुत ही नाराज हूं…“, टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, यशस्वी को लेकर क्या कहा?
यह भी पढ़ें- \“मैं भी खेल रहा हूं भाई...\“, Rishabh Pant ने Jadeja को मारा ताना? स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात |
|