प्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया में पानी की टंकी में लाश मिलने की घटना के बाद शासन ने वहां के प्राचार्य डा. राजेश कुमार बरनवाल को हटाते हुए कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण से संबद्ध कर दिया गया है। देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को इस मामले की जांच करते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अमित कुमार घोष ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को हटाए जाने का आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा में एनाटमी की विभागाध्यक्ष डा. रजनी को देवरिया मेडिकल कालेज का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है।गौरतलब है कि देवरिया मेडिकल कालेज में पानी की टंकी में सोमवार को एक लाश बरामद की गई थी।
दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों को निर्देेश दिए कि वह मेडिकल कालेजों की छोटी से छोटी व्यवस्थाओं पर भी पैनी नजर रखें। पानी की टंकियां साफ सुथरी और सुरक्षित रहें। कहीं गंदगी न दिखे। अग्निशमन की व्यवस्थाओं को भी जांच परख लें। |