घर में घुसे आरोपितों ने चार लोगों को लाठी डंडों से पीटा। जागरण
संवाद सहयोगी, पूरनपुर। हाथों में लाठी-डंडे लेकर जबरन घर में घुसे आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। पिटाई से चार लोग घायल हो गए। बमुश्किल ग्रामीणों ने बचाव कराया। पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चांटफिरोजपुर निवासी रामप्रवेश ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह सात बजे स्वजनों के साथ पर मौजूद था। आरोप है कि गांव के ही गोकरन, विपिन, संजीव, विनोद हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए। आरोपितों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विरोध करने पर पीटा
विरोध करने पर उसे और उसके पुत्र नरेश, राकेश, पुत्रवधू लक्ष्मी, पुत्री सलोनी के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। सिर पर लाठी लगने से लक्ष्मी घायल होकर गिर गई। स्वजन को भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने पर मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने बमुश्किल बीच बचाव किया। आरोपितों की पिटाई से घायल चारों को सीएचसी लाया गया।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने लक्ष्मी और सलोनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपित उसके स्वजन से रंजिश मानते हैं। वह उन्हें जान से मारना चाहते थे। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी के तहत प्राथमिकी लिखी है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |