Forgot password?
 Register now

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों और पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की मिलेगी सुविधा, ECI का बड़ा फैसला

cy520520 2025-10-9 01:47:28 views 215

Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, पत्रकारों और सर्विस वाले मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा देने की घोषणा की है। चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 60 (C) के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।  



बयान के अनुसार ऐसे मतदाताओं को अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर \“फॉर्म 12 डी\“ के जरिए अपने बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके बाद मतदान दल उनके घर जाकर उनके वोट लेंगे।  



चुनाव आयोग ने बताया कि फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, बिजली, ट्रैफिक, एम्बुलेंस, प्लेन तथा लंबी दूरी की सरकारी परिवहन सेवाओं जैसे आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी भी अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र के वास्ते आवेदन कर सकते हैं।  




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-chirag-paswan-breaks-silence-on-seat-sharing-in-nda-article-2211612.html]Bihar Chunav: \“सिर्फ एक ही मांग...\“, NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:33 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-why-ham-s-jitan-ram-manjhi-demanding-15-seats-described-as-matter-of-prestige-bjp-in-tension-article-2211120.html]Bihar Election 2025: जीतन राम मंझी क्यों कर रहे हैं 15 सीटों की मांग? बताया- इज्जत का सवाल, बढ़ा दी BJP की टेंशन
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/pawan-singh-granted-y-category-security-by-home-ministry-crpf-cover-to-bhojpuri-actor-politician-article-2210960.html]Pawan Singh Security: पवन सिंह को मिली Y कैटगरी की सुरक्षा, भोजपुरी सुपरस्टार के इर्द-गिर्द रहेंगे CRPF के जवान
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:21 PM

इसके अलावा, निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस पर कवरेज के लिए अधिकृत मीडिया कर्मियों को भी आवश्यक सेवाओं के चलते अनुपस्थित मतदाता की कैटेगरी शामिल किया है, जिससे वे भी डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।



प्रत्याशियों की लिस्ट के अंतिम रूप से तय होते ही सेवा मतदाताओं को उनके मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के जरिए भेजे जाएंगे। इन मतदाताओं को डाक खर्च वहन नहीं करना होगा। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और अन्य चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस सुविधा के संबंध में राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों को भी अवगत कराएं।





चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुबाबिक, अति वरिष्ठ नागरिक कैटेगरी यानी 85 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद तेजी से घटी है। आयोग के अनुसार, एक जनवरी तक 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 16,07,527 थी, जो एसआईआर के बाद घटकर 4,03,985 रह गई।





बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की थी कि 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।





चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी \“इंडिया\“ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है।





  





ये भी पढ़ें- Bihar Chunav: \“सिर्फ एक ही मांग...\“, NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी











जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग जहां एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से मिलकर बने इंडिया गठबंधन का लक्ष्य सत्ता से NDA को बेदखल करना है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

6778

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20532
Random