Forgot password?
 Register now

पिता की पुण्यतिथि पर चिराग ने बताया अपना मिशन, कहा- बिहार चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का समय

cy520520 2025-10-9 00:06:23 views 514

  पिता की पुण्यतिथि पर चिराग ने बताया अपना मिशन





डिजिटल डेस्क, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे चिराग पासवान भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर चिराग ने अपने पिता के ‘बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट’ के दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पापा, आपकी पुण्यतिथि पर, मैं आपको नमन करता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके ‘बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का आपका सपना अब साकार हो गया है। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है।“



चिराग पासवान ने आगे कहा कि आगामी बिहार चुनाव उनके पिता के संकल्प को पूरा करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा “बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने वाला है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को साकार करने का एक अवसर है - बिहार को एक नई दिशा देने का, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का।
आगामी चुनावों में आपका सपना पूरा

अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा आपने जो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का कारवां खड़ा किया है, उसे आगे बढ़ाने के लिए मैं कृतसंकल्प हूं। पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी का सपना है कि आगामी चुनावों में आपके सपने पूरे हों।



बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए, चिराग पासवान ने रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के बिखराव पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “परिस्थितियां भी ऐसी ही थीं। चुनावी साल था, नामांकन का पहला चरण शुरू हो चुका था, और उसी दौरान मेरे पिता का निधन हो गया। मेरी पार्टी ने मेरे पिता के सपनों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया, और इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए।
पार्टी और परिवार पर क्या बोले

उन्होंने आगे कहा पार्टी और परिवार बिखर गया, लेकिन मैंने अपने पिता के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया... 2020 में पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना पड़ा, और मैंने उस स्थिति का बहादुरी से सामना किया... मैंने हमेशा ‘बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट’ के दर्शन को सबसे आगे रखा... आज मेरे पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है... पार्टी का हर कार्यकर्ता बिहार के विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता और \“बिहार पहले, बिहारी पहले\“ के दर्शन को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ेगा।“





बता दें कि रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर, 2020 को हृदय रोग से निधन हो गया। रामविलास पासवान नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री थे। वह पिछली एनडीए सरकार में भी मंत्री थे। पासवान पहली बार 1977 में बिहार के हाजीपुर से जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे।

इनपुट एएनआई के साथ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

6712

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20334
Random