Forgot password?
 Register now

केरल के इस शख्स की रातों-रात बदली किस्मत...मैकेनिक ने लॉटरी में जीते 25 करोड़

cy520520 2025-10-8 23:47:32 views 1039

एक बड़ी लोकप्रिय कहावत है, ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ देता है. इसी कहावत पर हेराफेरी फिल्म में गाना भी था, देना वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. अगर आपको इस कहावत में यकीन है तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं है, तो आपको केरल की ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। ऐसा ही हुआ कोच्चि के नेट्टूर के एक पेंट की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के साथ, जिसकी किस्मत रातों-रात बदल गई।





25 करोड़ रुपये की लॉटरी





लॉटरी जीतना किसी की ज़िंदगी पूरी तरह बदल सकता है, खासकर जब व्यक्ति मध्यम या कम आय वाले परिवार से हो। अचानक मिली इतनी बड़ी रकम आर्थिक मुश्किलों से राहत दिला सकती है और परिवार के लिए स्थिर भविष्य का कारण बन सकती है। ऐसा ही हुआ कोच्चि के नेट्टूर के एक पेंट की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के साथ, जिसकी किस्मत ने करवट ली जब उसने ओणम बंपर लॉटरी का पहला इनाम 25 करोड़ रुपये जीत लिया।





बदल गई पूरी जिंदगी





केरल के अलप्पुझा ज़िले के थुरवूर निवासी शरत एस. नायर ने इस साल की ओणम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। उन्होंने विजेता टिकट TH 577825 को कोच्चि के नेट्टूर से खरीदा था और बाद में इसे थुरवूर के थाईक्कट्टुसेरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा कराया। शरत ने बताया, “जब लॉटरी के नतीजे आए, तब मैं काम पर था। मैंने सबसे पहले अपने भाई को बताया और हमने मिलकर टिकट का नंबर जांचा। फिर हमने फैसला किया कि टिकट बैंक में जमा करने के बाद ही खबर साझा करेंगे। अब घर पर सभी बहुत खुश हैं। अभी मैंने तय नहीं किया है कि इस इनाम की राशि का क्या करूंगा।”




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-inaugurated-navi-mumbai-international-airport-rs-19650-crore-spent-in-the-first-phase-article-2211489.html]Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/alwar-to-khatu-shyam-new-bus-service-easy-travel-for-devotees-know-schedule-article-2211348.html]अलवर से खाटू श्याम जी तक अब सीधी बस सेवा शुरू, बिना झंझट के करें दर्शन, जानिए पूरी डिटेल
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/sports/watch-video-to-know-the-journey-of-paralympic-medalist-archery-player-sheetal-devi-who-lifts-the-arrow-from-her-right-foot-and-pulls-the-strings-through-her-right-shoulder-and-with-the-strength-of-her-videoshow-2211328.html]Paralympic में इतिहास रचने वाली Sheetal Devi का सफरनामा
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:31 PM



शरत ने बताया कि टिकट की पुष्टि होने तक उन्होंने अपनी जीत की जानकारी किसी और को नहीं दी, सिर्फ उनके परिवार को ही इस बारे में पता था। यह पहली बार था जब उन्होंने ओणम बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, अब मैं आगे भी लॉटरी टिकट खरीदता रहूंगा।”





25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद शरत एस. नायर की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई, लेकिन उन्होंने सादगी नहीं छोड़ी। अगली ही सुबह वे हमेशा की तरह अपने काम पर लौटे, जहाँ सहकर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अपनी खुशी साझा करते हुए शरत ने सभी के बीच मिठाइयाँ बाँटी, और उनके सम्मान में कंपनी के प्रबंध निदेशकों की मौजूदगी में एक विशेष समारोह भी आयोजित किया गया।





मनोरमा न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद भी शरत एस. नायर ने सादगी नहीं छोड़ी और हमेशा की तरह सार्वजनिक बस से काम पर गए। रास्ते में वे उस लॉटरी की दुकान पर भी रुके, जहाँ से उन्होंने टिकट खरीदा था, और एजेंट लतीश को खुद खुशखबरी सुनाते हुए उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया। शरत ने कहा कि पैसे खर्च करने से पहले वह किसी वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह लेंगे, और फिलहाल अपनी नौकरी छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

6712

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20334
Random