India Mobile Congress : रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए इसे भारत के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है। नई दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि भारत “पीएम मोदी जैसे नेता को पाकर भाग्यशाली है“ जिनके विजन ने पिछले 25 सालों में देश की तकनीकी और आर्थिक यात्रा को नया आकार दिया है।
भारत में तेजी से हो रहे डिजिटल ग्रोथ पर बात करते हुए, आकाश अंबानी ने बताया कि किस तरह से IMC ने देश के व्यापक टेक्निकल इकोसिस्टम को परिभाषित जिसमें सेमीकंडक्टर और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लेकर धोखाधड़ी की रोकथाम और तेजी उभरता 6G इकोसिस्टम शामिल है। उन्होंने कहा कि इस इवेंट ने पूरे डिजिटल वैल्यू चेन में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाया हौ और नवाचार को बढ़ावा देने के भारतीय उद्यमों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
आकाश अंबानी ने कहा,“आज हमने चिप प्रोडक्शन से लेकर फ्रॉड मैनेजमेंट सिस्टम और अगली पीढ़ी की वायरलेस कनेक्टिविटी तक,तकनीकों की पूरी सीरीज देखी।“ उन्होंने आगे कहा,“यह भारत के तकनीकी इकोसिस्टम के लिए यह गर्व का क्षण है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि हमारा देश ग्लोबल डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रहे।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-inaugurated-navi-mumbai-international-airport-rs-19650-crore-spent-in-the-first-phase-article-2211489.html]Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/alwar-to-khatu-shyam-new-bus-service-easy-travel-for-devotees-know-schedule-article-2211348.html]अलवर से खाटू श्याम जी तक अब सीधी बस सेवा शुरू, बिना झंझट के करें दर्शन, जानिए पूरी डिटेल अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/sports/watch-video-to-know-the-journey-of-paralympic-medalist-archery-player-sheetal-devi-who-lifts-the-arrow-from-her-right-foot-and-pulls-the-strings-through-her-right-shoulder-and-with-the-strength-of-her-videoshow-2211328.html]Paralympic में इतिहास रचने वाली Sheetal Devi का सफरनामा अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:31 PM
आकाश अंबानी ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस, स्टार्टअप्स, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के लीडरों के संयुक्त प्रयासों से वैश्विक नवाचार केंद्र बनने की दिशा में देश की प्रगति का एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा, “आज हमने जो देखा वह इस बात का गवाह है कि भारत कितनी दूर तक आ गया है और वह किस तरह का भविष्य गढ़ रहा है।“
इस बीच, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर एसपी कोचर ने कहा कि IMC का उद्घाटन एडवांस कनेक्टिविटी और डिजिटल टेक्नोलॉजी की दिशा में भारत के विस्तार में एक नए दौर का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन में कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने और इंडस्ट्री समन्वित प्रयासों के माध्यम से दूरसंचार संबंधी धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है। भारत की तकनीकी प्रगति मजबूत हाथों में है। दूर-दराज़ के क्षेत्रों तक बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षा, नवाचार और सहयोग पर लगातार फोकस करने के साथ, देश एक ग्लोबल डिजिटल-फर्स्ट अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी प्रगति बनाए रखने के लिए अच्छी स्थिति में है।
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया, कहा-यह निवेश और इनोवेशन के लिए सही समय है |