अलवर से खाटू श्याम जी तक श्रद्धालुओं की यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गई है। बुधवार से शुरू हुई नई सीधी बस सेवा सीधे अलवर बस स्टैंड से खाटू श्याम मंदिर तक जाती है, जिससे भक्तों को अब लंबा और थकाऊ सफर तय करने की आवश्यकता नहीं रही। इस सेवा की शुरुआत विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। बस रोजाना निर्धारित समय पर चलती है, जिससे यात्रा का अनुभव व्यवस्थित और आरामदायक बन जाता है। पहले भक्तों को शाहपुरा या जयपुर होकर खाटू श्याम पहुंचना पड़ता था, वहीं कई बार बसें केवल रींगस तक जाती थीं और इसके बाद अन्य परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ता था।
अब इस नई सेवा के माध्यम से भक्त सीधे मंदिर तक पहुंच सकते हैं, जिससे उनका समय बचता है और यात्रा अधिक सुरक्षित तथा सहज बनती है। ये सेवा खासकर त्योहारी सीजन और मेलों के समय श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास साबित होगी।
बस सेवा का समय और मार्ग
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-inaugurated-navi-mumbai-international-airport-rs-19650-crore-spent-in-the-first-phase-article-2211489.html]Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/sports/watch-video-to-know-the-journey-of-paralympic-medalist-archery-player-sheetal-devi-who-lifts-the-arrow-from-her-right-foot-and-pulls-the-strings-through-her-right-shoulder-and-with-the-strength-of-her-videoshow-2211328.html]Paralympic में इतिहास रचने वाली Sheetal Devi का सफरनामा अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:31 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/akash-ambani-became-a-fan-of-pm-modi-said-this-big-thing-about-him-article-2211286.html]India Mobile Congress : आकाश अंबानी हुए PM मोदी के मुरीद, उन्होंने कह दी ये बड़ी बात अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:24 PM
नई बस अलवर बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम 4:45 बजे रवाना होती है और रात 8:45 बजे खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचती है। वापसी मार्ग में बस सुबह 6:00 बजे खाटू श्याम से चलती है और सुबह 10:00 बजे अलवर पहुंच जाती है। इस प्रतिदिन चलने वाली सेवा के कारण भक्त अब अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकते हैं, चाहे वे त्योहारी सीजन में हों या श्याम बाबा के मेलों के दौरान।
बढ़ती भीड़ और आवश्यकता
बस प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि अलवर से खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही थी। पहले श्रद्धालुओं को शाहपुरा या जयपुर होते हुए लंबा मार्ग तय करना पड़ता था। कई बार बसें केवल रींगस तक जाती थीं, और उसके बाद भक्तों को अन्य परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ता था। इस नई सेवा के शुरू होने से भक्त सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए राहत
इस सेवा के शुरू होने से विशेष रूप से त्योहारी सीजन में भक्तों को यात्रा की कठिनाइयों से राहत मिलेगी। लंबा और थकाऊ सफर अब आसान और आरामदायक बन गया है। अब श्रद्धालु बिना किसी झंझट के बस में बैठकर सीधे खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकते हैं।
Paralympic में इतिहास रचने वाली Sheetal Devi का सफरनामा |