करवा चौथ के व्रत को लेकर बाजारों में उमड़ी रही भीड़
संवाद सहयोगी, सीवन (कैथल)। करवा चौथ त्योहार के नजदीक आते ही नगर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। त्योहार से पहले ही बाजार सजे-धजे नजर आ रहे हैं और महिलाओं की खरीदारी से बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ गई है। शाम के समय तो मुख्य बाजारों में कदम रखने तक की जगह नहीं रहती। व्रत की तैयारी में जुटी महिलाओं का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर ब्यूटी पार्लरों, मेहंदी आर्टिस्टों, कपड़ों की दुकानों, मिठाई व ड्राई फ्रूट की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिलाओं ने पहले से ही ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों की बुकिंग करा ली है ताकि आखिरी समय पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। महिलाओं उषा चौधरी, ममता, शालिनी, आशा, वीना, ममता सरदाना व पंकु रहेजा ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से इस व्रत की तैयारी में जुटी हैं।
करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, इसलिए उन्होंने नए सूट और ड्रेस तैयार करवा लिए हैं। इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर में मेकअप और मेहंदी की बुकिंग पहले से ही कर दी गई है। कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। महिलाएं अपनी पुत्रवधुओं और सास के लिए सुंदर सूट व उपहारों की खरीदारी कर रही हैं। वहीं, बाजार में मेकअप प्रोडक्ट्स, साड़ी, चुड़ी, सिंगार सामग्री, मिठाई और ड्राई फ्रूट की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।
मिठाई विक्रेता गुलशन ने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए दुकान पर विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि करवा चौथ के लिए खास तौर पर कई प्रकार की मिठाइयां जैसे नमकीन टिकडे, मीठे टिकडे, फिरनी, पेड़े, बर्फी आदि तैयार की गई हैं।
इस बार त्योहारी सीजन में मिठाइयों की बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है। बाजार में इस समय हर दुकान सजी हुई है और वातावरण में खुशियों का माहौल है। महिलाएं सजे-धजे करवा, थाल और पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटी हैं। चारों ओर करवा चौथ के उल्लास और परंपरा की झलक देखने को मिल रही है। |