search
 Forgot password?
 Register now
search

आज और कल हरिद्वार आ रहे हैं तो देख लें ये रूट डायवर्जन प्‍लान, रोके जाएंगे भारी वाहन

LHC0088 1 hour(s) ago views 703
  

डायवर्जन प्लान लागू कराने के लिए पुलिसकर्मी तैनात. File Photo



जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डायवर्जन लागू रहेगा। कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड सहित सभी डायवर्जन प्वाइंट पर इसका पालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ फेज-2, पतंजलि योगपीठ फेज-1, गायत्री योगपीठ शांतिकुंज, शताब्दी समारोह बैरागी कैंप व गुरूकुल कांगड़ी हेलीपैड के आस-पास यातायात व्यवस्था को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत बुधवार दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और गुरुवार सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले यातायात को नगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। नजीबाबाद से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाला हल्के वाहनों को वाया चीला होते हुए भेजा जाएगा।

दिल्ली से देहरादून जाने वाला यातायात वाया रूड़की-मोहंड होते हुए भेजा जाएगा। वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाला यातायात नेपाली तिराहा से वाया देहरादून-मोहंड होते हुए दिल्ली को जाएगा। सहारनपुर-भगवानपुर-धनौरी की ओर से हरिद्वार आने वाला यातायात बीएचईएल तिराहा से शिवालिक नगर-मध्य मार्ग होते हुए हरिद्वार आएगा। हरिद्वार से नजीबाबाद-बिजनौर को जाने वाले यातायात को सिंहद्वार-लक्सर-बालावाली होते हुए भेजा जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि पतंजलि योगपीठ फेज-2, पतंजलि योगपीठ फेज-1, गायत्री योगपीठ शांतिकुंज, शताब्दी समारोह बैरागी कैंप, गुरूकुल कांगड़ी हेलीपैड पर गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए गुरुवार रात 11 बजे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान बाहरी जनपदों से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को जनपद की सीमा पर ही रोका जाएगा। वहीं, शहर में जगजीतपुर पुलिस चौकी, श्यामपुर कांगड़ी, राजा बिस्कुट, सलेमपुर पिकेट, कोर कालेज रूड़की व जनपद देहरादून से समन्वय स्थापित कर लाल तप्पड़, नेपाली तिराहा़ पर भारी वाहनों को रुकवाया जाएगा।

ये पुलिस बल रहेगा मुस्तैद

पुलिस अधीक्षक- नौ, अपर पुलिस अधीक्षक-आठ, पुलिस उपाधीक्षक-13, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एक, निरीक्षक और वरिष्ठ उपनिरीक्षक 20, उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक 59,
महिला उपनिरीक्षक तीन, हेड कांस्टेबल 507, महिला कांस्टेबल 37 तैनात रहेंगे। यातायात पुलिस के निरीक्षक- छह, उपनिरीक्षक 24, हेड कांस्टेबल 43, अभिसूचना इकाई के निरीक्षक, एसएसआई चार उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक 28, महिला उपनिरीक्षक सात, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 105, महिला कांस्टेबल 13 मुस्तैद हैं। पीएसी चार कंपनी डेढ सेक्शन। एटीएस की दो टीम, जल पुलिस दो टीम मय रॉफ्ट उपकरण। एक टीम बीडीएस, एनडीआरएफ एक टीम, एसडीआरएफ दो टीम, क्रेन- पांच क्रेन मय चालक

यह भी पढ़ें- Amit Shah Uttarakhand Visit: गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें- 21 जनवरी को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153455

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com