पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ में किया एनकाउंटर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 52 में मंडी चौक के पास तीन गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। गौरतलब है कि मंगलवार को बड़े पैमाने पर पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्कर और गैंगस्टर के खिलाफ मुहिम चलाई थी। इसके अंतर्गत पंजाब से ड्रग तस्करी और संगठित गैंगस्टर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से 72 घंटे का विशेष अभियान \“वार अगेंस्ट ड्रग\“– ऑपरेशन प्रहार” शुरू किया गया था। इसके अगले दिन ही चंडीगढ़ में तीन गैंगस्टरों का एनकाउंटर हो गया, जो कि इतेफाक नहीं है। ये गैंगस्टर कौन थे और कैसे पुलिस ने इनका एनकाउंटर किया। इसकी जांच जारी है।
पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार को लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ जंग छेड़ दी गई है। आज से 72 घंटे का ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके पहले चरण में लगभग 12,000 पुलिस अधिकारी लगभग 2,000 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। 60 प्रमुख गैंगस्टरों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे सुरक्षित हैं। |