deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

फटे होंठ हो जाएंगे सॉफ्ट और पिंक, घर पर तैयार करें 7 Lip Scrub, महंगे लिप बाम का नहीं करना पड़ेगा यूज

cy520520 2025-11-28 21:37:36 views 391

  

सर्दियों में होंठों का ख्याल रखेंगे ये नेचुरल लिप स्क्रब (Image Source: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर सर्दियों में ठंडी हवाएं, नमी की कमी, डिहाइड्रेशन, धूप और प्रदूषण ये सब मिलकर हमारे होठों की नमी छीन लेते हैं, जिससे वे रूखे, बेजान और फटे हुए नजर आते हैं। महंगे लिप बाम भी कभी-कभी लंबे समय तक असर नहीं दिखाते। ऐसे में, घरेलू स्क्रब एक बेहतरीन और नेचुरल ऑप्शन हैं, जो न सिर्फ होंठों की डेड स्किन को हटाते हैं, बल्कि उन्हें सॉफ्ट, पिंक और हाइड्रेटेड भी बनाते हैं।

यहां कुछ आसान और असरदार घरेलू स्क्रब की जानकारी दी गई है, जिन्हें आप घर पर ही बना सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
शुगर और हनी स्क्रब

एक चम्मच ब्राउन शुगर में आधा चम्मच शहद मिलाएं। होंठों पर 1-2 मिनट हल्के हाथ से मसाज करें और गुनगुने पानी से वॉश करें। शुगर डेड स्किन हटाएगी और शहद नमी बनाए रखेगा।
कॉफी और ऑलिव ऑयल स्क्रब

एक चम्मच कॉफी पाउडर में आधा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे गोल-गोल घुमाते हुए होंठों पर रगड़ें। कॉफी लिप्स को एक्सफोलिएट करती है और ऑलिव ऑयल पोषण देता है।
ओटमील और दूध स्क्रब

एक चम्मच बारीक पिसा हुआ ओटमील लें और उसमें थोड़ा कच्चा दूध डालकर पेस्ट तैयार करें। सेंसिटिव होंठों के लिए यह स्क्रब बेहद सॉफ्ट है और नमी भी बरकरार रखता है।
रोज पेटल और मिल्क स्क्रब

गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें कुछ बूंदे दूध मिलाएं। होंठों पर 2 मिनट रगड़ने से होंठ मुलायम और हल्के गुलाबी रंगत वाले बनते हैं।
नारियल तेल और चीनी स्क्रब

एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच चीनी मिलाएं। होंठों पर हल्के से मसाज करें और पोंछ दें। नारियल तेल होंठों की नमी को लॉक करता है और फटने से बचाता है।
एलोवेरा और ब्राउन शुगर स्क्रब

ताजा एलोवेरा जेल में थोड़ी ब्राउन शुगर मिलाएं। यह स्क्रब सूजन और जलन को कम करते हुए डेड स्किन हटाने में मदद करता है।
नींबू और शहद स्क्रब

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू का रस और आधा चम्मच शुगर मिलाएं। यह स्क्रब होंठों की डेड स्किन हटाकर हल्की टैनिंग भी कम करता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हफ्ते में 2-3 बार ही स्क्रब करें, डेली यूज से होंठ रुखे हो सकते हैं।
  • स्क्रब के बाद हमेशा लिप बाम या नारियल तेल लगाएं।
  • पर्याप्त पानी पिएं और होंठ चाटने की आदत से बचें।



इन नेटुरल स्क्रब को अपनाकर आप कुछ ही दिनों में अपने होंठों की ड्राइनेस, फटापन और बेजानपन से छुटकारा पाकर उन्हें फिर से सॉफ्ट, पिंक और आकर्षक बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें- फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए 4 असरदार लिप स्क्रब, मिलेंगे सॉफ्ट और पिंक लिप्स

यह भी पढ़ें- मुलायम होठों के लिए घर पर बनाएं ये 4 लिप स्क्रब, मिलेंगे नरम और गुलाबी होंठ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126502