Supreme Court Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट में बतौर लॉ क्लर्क के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक लॉ क्लर्क के कुल 90 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 जनवरी से शुरू हो गई है। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 07 फरवरी, 2026 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
लॉ क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून विषय में स्नातक पूरा किया हो। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास रिसर्च, लिखने की क्षमता और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की आयु की गणना 07 फरवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से कानून विषय में से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के लिखने के कौशल को परखा जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इस दिन होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 07 मार्च, 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की 08 मार्च, 2026 को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 08 मार्च से लेकर 09 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये ऑब्जेक्शन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें: UKPSC recruitment 2026: लेक्चरर के 808 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द कर लें अप्लाई |
|