तीन महिलाओं समेत 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। मलसी गांव में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें जमकर लाठियां चली। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम मलसी की निवासी माया पत्नी रामगोपाल और मिट्ठू पुत्र बेचई राम के बीच 17 जनवरी की रात कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे दो लोग घायल हो गए। माया ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान के पास कूड़ा एकत्र होता है, जिसे वह जला देती है।
17 जनवरी की रात, जब वह अपनी दुकान पर बैठी थी, पड़ोस में रहने वाली किरन पत्नी पप्पू और विद्या पत्नी बेचई राम ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर किरन, विद्या, सन्नी और मिट्ठू ने आकर मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। माया की पुत्रवधू और पुत्र वीरेंद्र तथा महादेव ने बीच-बचाव किया।
वहीं, मिट्ठू ने कहा कि माया देवी आए दिन कूड़ा फेंकती हैं, जिसका उन्होंने विरोध किया। 17 जनवरी की रात, माया देवी और उसके पुत्र वीरेंद्र, चन्द्रसेन, महादेव तथा मोहम्मद तैयब और आकाश ने उनके घर पर हमला किया। मिट्ठू को गंभीर चोटें आईं और उसका बायां हाथ टूट गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के 10 लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने किशोरी से की छेड़छाड़, एसएसपी ने किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर में युवक का ईंट और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही पुलिस |