पानी से भरे कंस्ट्रक्शन के गड्ढे से इंजीनियर युवराज मेहता की कार निकाली गई। फोटो- जागरण
डिजिटल डेस्क, नोएडा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के तीन दिन बाद उनकी कार को मंगलवार शाम को पानी से भरे बेसमेंट से निकाली गई है। 27 वर्षीय युवराज मेहता की ग्रैंड विटारा कार शुक्रवार की देर रात घने कोहरे के कारण सड़क से उतरकर पानी से भरे कंस्ट्रक्शन के गड्ढे में गिर गई थी।
इस घटना में युवराज करीब ढाई घंटे तक जिंदगी बचाने के लिए जूझते रहे, लेकिन तुरंत मदद न मिलने के कारण उनकी पानी में डूबकर मौत हो गई। मंगलवार शाम को नोएडा के सेक्टर 150 में 20 फुट गहरे गड्ढे से एक क्रेन की मदद से ग्रे रंग की एसयूवी कार को बाहर निकाला गया है, जिसके ऊपर काफी खरपतवार जमा हो गया था। कार के बाहर निकलने से उम्मीद जताई जा रही है कि इससे कुछ अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
एनडीआरएफ की टीम ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 6.30 बजे इंजीनियर युवराज मेहता की कार गड्ढे से बाहर निकला है। कार का बोनट खुला और अगला हिस्सा अंदर धंस हुआ नजर आ रहा है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की किसी चीज से टक्कर हुई थी। इसके अलावा कार की सनरूफ भी खुली हुई थी। अधिकारियों का मानना है कि शायद युवराज उसी से या टूटे हुए विंडशील्ड से गाड़ी से बाहर निकले होंगे।
उल्लेखनीय है कि नॉलेज पार्क कोतवाली इलाके में शुक्रवार देर रात सेक्टर-150 के पास बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर कार सवार इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हुई थी। उन्हें बचाने के लिए पुलिस, दमकल टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने करीब साढ़े 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, लेकिन युवराज को नहीं बचाया जा सका। इस दौरान उनका शव बरामद किया गया था, लेकिन अधिक गहराई होने की वजह से डूबी कार नहीं निकाली जा सकी थी।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर की मौत मामले में बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार, CM योगी के संज्ञान पर नोएडा प्राधिकरण के CEO पर गिरी थी गाज
यह भी पढ़ें- \“मैं सच बोलता रहूंगा, चाहे इसकी जो कीमत चुकानी पड़े\“, नोएडा इंजीनियर मौत मामले में चश्मदीद ने पुलिस पर लगाए आरोप
यह भी पढ़ें- लापरवाही की भेंट चढ़ गया युवराज! खुला नाला, गायब बैरिकेडिंग और देर से रेस्क्यू; क्यों फेल हुआ नोएडा का सिस्टम?
यह भी पढ़ें- नोएडा इंजीनियर मौत मामला: एसआईटी टीम प्राधिकरण कार्यालय पहुंची, अधिकारियों से करेगी पूछताछ |