खरखड़ी में नवनिर्मित शिव मंदिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है। जागरण
संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। मेवात के तावड़ू में खंड के अंतर्गत गांव खरखड़ी में नवनिर्मित शिव मंदिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है। जितना इसमें हिंदू समाज के लोग सहयोग कर रहे हैं मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
ग्रामीण हंसराज ने बताया कि 22 जनवरी को गांव खरखड़ी में कलश यात्रा निकाल हवन उपरांत मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिव मंदिर निर्माण में सभी समाज के लोगों ने विशेष कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरा सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि खरखड़ी गांव का शिव मंदिर हिंदू मुस्लिम एकता की और भाईचारे की मिसाल बन रहा है।
मंदिर निर्माण में सतवीर अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि ग्रामीण इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसमें हरिराम,नरेश कुमार, सरपंच अशफाक,पूर्व सरपंच शहाबुद्दीन, मंगल राम, डा. महेश कुमार सहित सभी ग्रामीण और क्षेत्र के लोगों ने मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग किया है। |