90% लोग नहीं जानते चार्जर पर लिखे इन शब्दों का मतलब, यहां दूर करें कंफ्यूजन

Chikheang 2025-11-12 22:34:44 views 696
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल मार्केट में कई तरह के चार्जर उपलब्ध हैं। किसी चार्जर पर GaN, PD लिखा होता है तो कुछ पर HyperCharge या Vooc जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया होता है। बहुत से लोगों को अक्सर ये कंफ्यूजन रहता है कि आखिर किस शब्द का क्या मतलब है। तो आपको बता दें कि ये सब आपके फोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं। अलग-अलग स्मार्टफोन ब्रांड अपनी-अपनी चार्जिंग टेक्नोलॉजी का यूज करते हैं और इन्हीं में आपके फोन की बैटरी हेल्थ और चार्जिंग स्पीड का राज भी छिपा है। चलिए समझते हैं कि कौन-सी टेक्नोलॉजी क्या करती है और किस फोन के लिए है... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
QC चार्जर

अगर आपके चार्जर पर QC लिखा है तो इसका मतलब Quick Charge है जो Qualcomm ने 2013 में लॉन्च किया था। इसका मकसद Snapdragon प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स फास्ट चार्ज करना है। आज इसका लेटेस्ट वर्जन QC 5.0 है जो 100W तक की चार्जिंग स्पीड तक दे सकता है।
VOOC Charging

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने ये टेक्नोलॉजी 2014 में पेश की थी। इसकी खासियत है कि ये कम वोल्टेज और ज्यादा करंट पर फास्ट चार्जिंग कर सकता है, जिससे फोन ज्यादा हीट नहीं होते। आजकल इसके एडवांस वर्जन जैसे SuperVOOC, Warp, Dart के नाम से आ गए हैं।
HyperCharge

ह्यपरचार्ज Xiaomi की ये टेक्नोलॉजी 120W तक की स्पीड से चार्जिंग दे सकती है और फोन को सिर्फ 15 मिनट में भी फुल चार्ज कर सकती है। इसमें हीट मैनेजमेंट और बैटरी प्रोटेक्शन सिस्टम भी देखने को मिलता है जो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है।
PD चार्जर

इसे 2017 में USB-IF ने बनाया था जो ये एक कॉमन चार्जिंग स्टैंडर्ड है। इसका फायदा ये है कि इससे स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लैपटॉप, टैबलेट और यहां तक की कैमरा तक चार्ज किए जा सकते हैं जो इसे काफी ज्यादा खास बना देता है।
GaN चार्जर

GaN चार्जर किसी एक कंपनी की नहीं है, बल्कि नई सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी है जिसमें सिलिकॉन की जगह Gallium Nitride का यूज किया गया है। इसकी मदद से छोटे चार्जर भी 30W से 240W तक की पावर दे सकते हैं और ये PD, QC, VOOC जैसे सभी स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें- OnePlus 15 की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, iPhone 17 से होगा इतना सस्ता!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143163

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com