LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 436
PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त की उल्टी गिनती शुरू, लिस्ट में आपका नाम है या कट गया; तुरंत ऐसे चेक करें
नई दिल्ली। पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त (PM Kisan Yojana 22nd Installment Date) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब तक किसानों को 21 किस्तों का लाभ मिल चुका है। पिछली किस्त 19 नवंबर 2025 को पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी की थी। अब भारत के करोड़ों किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है।
22वीं किस्त से पहले कई किसानों के लिए खतरे की घंटे भी आ गई है। बहुत से ऐसे लोग है जो इस योजना का गलत से तरीके से लाभ उठा रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों पर लगातार एक्शन भी ले रही है। लेकिन इन एक्शन में कई बार योजना के लिए पात्र किसान भी चपेट में जाते हैं।
लाखों किसानों की रुक गई थी किस्त
दरअसल, पिछेल साल 2025 में जब केंद्र सरकार ने PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त भेजी थी तो कई करीब 30 लाख से अधिक किसानों की किस्त रुक गई थी। ऐसे में कहीं 2026 की शुरुआत में आने वाली 22वीं किस्त आपकी न रुक जाए। इसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।
किसानों भाइयों को समय-समय पर लाभार्थी सूची चेक करते रहना चाहिए कि उस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। क्योंकि हर किस्त के बाद इस लिस्ट में बदलाव देखने को मिलता है। 22वीं किस्त का अभी एलान नहीं हुआ है। लेकिन किस्त से पहले आप
बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें।
PM Kisan Yojana: लिस्ट में देखें आपका नाम है या नहीं?
आइए जानते हैं कि आखिर कैसे आप बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। नीचे हमने बेनिफिशियरी लिस्ट देखने के प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है।
- लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है और यहां पर फार्मर कॉर्नर पर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट का एक विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
- Beneficiary List पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। उसमें आपको अपना राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव का नाम चुनना होगा।
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपके गांव के सभी सभी लाभार्थियों की लिस्ट सामने आ जाएगी।
- इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं।
किस वजह से रुक सकती है पीएम किसान योजना की किस्त
PM Kisan Yojana की किस्त कई कारणों से रुक सकती है। अगर आप एक पात्र किसान है, लेकिन अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है। इतना ही नहीं अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भी आपकी किस्त रुक सकती है। समय से पहले ये काम जरूर करा लें।
Source- PM Kisan Yojana
यह भी पढ़ें- AC और स्लीपर का ट्रेन टिकट किया कैंसिल तो कितना कटेगा चार्ज, रिफंड के रूप में मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये |
|