LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 189
जागरण संवाददाता, कानपुर। न्यू कानपुर सिटी योजना के आसपास रोक के बाद भी तेजी से निर्माण हो रहे हैं। केडीए दस्ते ने 19 अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दी है। वहीं दिन में सील किए जाने के बाद अवैध निर्माण करने वाले शाम को सील हटाकर काम करा रहे हैं।
होटल, व्यावसायिक कांप्लेक्स व अन्य निर्माण और प्लाटिंग हो रही है। ऐसे निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए केडीए शाम को भी सर्वे कराएगा और निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी।
केडीए मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर तक न्यू कानपुर सिटी योजना ला रहा है। इसके लिए तेजी से कार्य हो रहा है।
वहीं बिल्डर आसपास निर्माण कराकर केडीए की योजना दिखाकर प्लाटिंग और फ्लैट बेच रहे हैं। हिंदूपुर में पिछले दिनों छह बीघा में बन रही अवैध प्लाटिंग रुकवाई थी।
गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले रास्ते में हो रहे व्यावसायिक निर्माण भी बंद कराए थे। केडीए के विशेष कार्याधिकारी व प्रवर्तन प्रभारी डा. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि शाम को भी सर्वे कराया जाएगा। बुधवार को क्षेत्र में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। |
|