search
 Forgot password?
 Register now
search

Operation prahaar: साकची में 20 पेटी नशीला व्हाइटनर जब्त, सिदगोड़ा और सोनारी से ड्रग पैडलर गिरफ्तार

LHC0088 1 hour(s) ago views 964
  

सिदगोड़ा थाना में प्रेस वार्ता में जानकारी देते थाना प्रभारी व पीेछे खड़े नकाबपोश अपराधी।


जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में नशे के अवैध कारोबार करने वाले सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस ने \“ऑपरेशन प्रहार\“ के तहत कार्रवाई की है। सोमवार को साकची, सिदगोड़ा और सोनारी थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नशीला व्हाइटनर, डेंड्राइट और ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।   
साकची में स्थानीय युवाओं ने उजागर किया \“व्हाइटनर सिंडिकेट\“

साकची के टीना शेड और मछली मार्केट इलाके में छोटे बच्चों को नशे की लत में डूबा देख स्थानीय युवाओं ने साहस दिखाया। युवाओं ने एक संदिग्ध बच्चे से पूछताछ की, जिसके बाद साकची पुलिस के साथ मिलकर \“जायसवाल बिल्डिंग\“और अन्य ठिकानों पर धावा बोला गया।  शुरुआत में दुकानदार ने केवल 3-4 पीस व्हाइटनर होने का दावा किया, लेकिन तलाशी में 20 पेटी से अधिक व्हाइटनर और डेंड्राइट बरामद हुए। बरामद सामान इतना अधिक था कि पुलिस को उसे ले जाने के लिए तीन ऑटो मंगवाने पड़े।   
सिदगोड़ा: जर्जर क्वार्टर से ब्राउन शुगर की बिक्री पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री का भंडारण किस उद्देश्य से किया गया था। नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई।    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भालूबासा टीओपी के पास एक जर्जर कंपनी क्वार्टर से मादक पदार्थों की सप्लाई हो रही है। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर राहुल शांडिल (बागुननगर) और प्रीति कुमारी (छायानगर) को गिरफ्तार किया।    इनके पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर और 5480 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।   
सोनारी: किराए के मकान में चल रहा था तस्करी का खेल सोनारी थाना पुलिस ने भी परदेशी पाड़ा स्थित एक मकान में छापेमारी कर श्याम ठाकुर नामक तस्कर को दबोचा। आरोपी किराए के कमरे में रहकर ब्राउन शुगर की छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था।    पुलिस ने उसके पास से 11 पुड़िया (2 ग्राम) ब्राउन शुगर जब्त की है। थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।


जब्त कर लाए गए व्हाइटर व डेंड्राइट की जांच की जा रही है। दुकानदार ने कागजात प्रस्तुत किया है। ड्रग इंस्पेक्टर अबराम आलम से भी बात जानकारी ली है।
-

आनंद मिश्रा, साकची थाना प्रभारी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com