search
 Forgot password?
 Register now
search

UP Panchayat Chunav से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट, गांव से शहर तक बढ़ी निगरानी

cy520520 Yesterday 21:57 views 913
  

पंचायत चुनाव से पहले अलर्ट पुलिस। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, हरदोई। पंचायत चुनावों की आहट के साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। गांवों में मतदाता सूची को लेकर चल रही गहमागहमी और संभावित विवादों को देखते हुए पुलिस ने न सिर्फ ग्रामीण इलाकों में निगरानी बढ़ाई है, बल्कि कस्बों और शहरों में भी सख्त चौकसी शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा खुद मोर्चा संभालते हुए गांवों का भ्रमण कर रहे हैं और देर रात तक सड़कों पर उतरकर पुलिस की मौजूदगी का एहसास करा रहे हैं।

पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और पंचायत चुनाव की तैयारियों व मौजूदा हालात का जायजा लिया।

एसपी ने बताया कि गांवों में मतदाता सूची को लेकर चर्चाएं तेज हैं और कई स्थानों पर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह या विवाद को समय रहते रोका जाना जरूरी है।

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें। बीट के सिपाही और दारोगा गांवों का नियमित भ्रमण करें और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करें।

साथ ही ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी पुलिस की निगाह बनी हुई है।

सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर एवं अन्य पुलिस बल के साथ शहर में रात्रि गश्त की गई।

थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150444

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com