LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 154
प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, जागरण अनूपशहर (बुलंदशहर)। गृह मंत्रालय दिल्ली में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो युवकों से महिला ने 16 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ितों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि अंकित कुमार पुत्र पपेंद्र सिंह निवासी दरवेशपुर हाल निवासी भारद्वाज कालोनी अनूपशहर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात पूजा कौर निवासी जनकपुर दिल्ली से हुई। वहीं पर पूजा ने उसकी नौकरी के बारे में जानकारी ली और बेरोजगार होने पर गृह मंत्रालय डाटा एंट्री विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख की मांग की।
मामले की जानकारी अंकित ने अपने स्वजनों को दी। वह नौकरी के नाम पर आठ लाख देने को तैयार हो गए। इसी दौरान अलीगढ़ जनपद के अतरौली गांव निवासी दोस्त नकलू चौधरी ने भी अपनी नौकरी लगवाने के लिए बात करने को कहा।
दोनों दोस्तों से पूजा कौर ने 16 लाख रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद पूजा कौर ने दोनों दोस्तों के नाम पर ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। लेटर को लेकर दोनों दोस्त गृह मंत्रालय के विभाग में पहुंचे। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी कर ली गई है।
इस संदर्भ में पूजा कौर से बात करने पर उसने एक माह बाद रकम वापस करने की बात कही। किंतु उनकी कोई धनराशि वापस नहीं की गई और अब फंसा देने की धमकी दे रही है। पीड़ितों ने पुलिस से धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बाइक में तोड़फोड़
खुर्जा के कालिंदी कुंज निवासी सोनपाल ने बताया कि शनिवार शाम को उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान दो युवक वहां आ गए। जिन्होंने उनकी बाइक में तोड़फोड़ की और शोर मचाने पर फरार हो गए।
बाइक चोरी
खुर्जा नगर निवासी पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि विगत मंगलवार को घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई। काफी तलाशने के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। |
|