युवक को लाठी से मारते हुए पुलिसकर्मी (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, जम्मू। देश सेवा का जज्बा लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की भर्ती में शामिल होने आए जम्मू के युवाओं को कंपकपाती ठंड के बीच पुलिस के डंडे खाने को मिले। यह युवा सीमा सुरक्षा बल के सीमांत मुख्यालय पलौड़ा में आयोजित भर्ती में शामिल होने आए थे, लेकिन उन्हें मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया।
इससे नाराज युवाओं ने जब अखनूर मार्ग को बंद कर प्रदर्शन करने प्रयास किया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवाओं पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। युवाओं ने कहा किउन्होंने भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था और उन्हें एडमिट कार्ड भी जारी किए गए थे।
\“दूसरे राज्यों से आए लोगों को सेना में भर्ती किया गया\“
वे जम्मू के विभिन्न दूर दराज के जिलों से आए हुए हैं और अखनूर रोड पर उन्होंने ठंड के बीच खुले में रात बिताई। सुबह जब भर्ती आरंभ हुई तो जम्मू के युवाओं को अंदर नहीं जाने दिया, जबकि दूसरे राज्यों से आए युवाओं को भर्ती में शामिल कर लिया गया। युवाओं का कहना था कि उन्हें कहा गया कि जम्मू के युवा इस भर्ती में शामिल नहीं होंगे।
उनका कहना था कि अगर उनके लिए भर्ती नहीं थी, तो उन्हें एडमिट कार्ड क्यों जारी किए गए। उधर प्रवेश न मिलने से नाराज युवाओं ने जम्मू-अखनूर मार्ग पर पत्थर रख यातायात बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ठंड के बीच भर्ती में शामिल होने आए थे
युवाओं के प्रदर्शन के बाद जब मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगने लगा तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवाओं को हटाकर जब मार्ग खोलने का प्रयास किया तो वे भड़क गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ युवाओं को हल्की चोटें भी लगीं। लाठीचार्ज के बाद युवाओं को त्तितर बित्तर करने के बाद पुलिस ने सड़क से पत्थर उठाए और मार्ग को यातायात के लिए खुलवाया। वहीं युवाओं का कहना था कि वे ठंड के बीच भर्ती में शामिल होने आए थे।
उन्हें भर्ती में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उलटा हम पर लाठियां बरसाई गई। युवाओं का कहना था कि यह जम्मू के युवाओं के साथ भेदभाव है। दूसरे राज्य के युवाओं को भर्ती में शामिल किया जा रहा है, जबकि उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर बीएसएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है। |
|