जागरण संवाददाता, हरिद्वार। घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को कोहरे के कारण चार ट्रेन रद रहीं, वहीं छह से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से आठ घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोहरे के कारण पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, अमृतसर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस, देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहीं।
वहीं, हावड़ा से योग नगरी ऋषि के जाने वाली दून एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, अमृतसर से देहरादून जाने वाली लोहड़ी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से, प्रयागराज से योगनगरी ऋषि के जाने वाली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से, योग नगरी ऋषिकेश से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, देहरादून से सहारनपुर जाने वाली सहारनपुर पैसेंजर एक घंटे की देरी से, सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट दो घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। |