जागरण संवाददाता, हरदोई। नगर की मूलभूत समस्याओं के समाधान की दिशा में नगर पालिका परिषद पिहानी की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में नाला निर्माण कर जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने, जर्जर सड़कों के निर्माण, पेयजल व्यवस्था सुधारने और नृसिंह वाहिनी देवी मंदिर के सुंदरीकरण जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्तावों के पारित होने से नगरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
पालिका अध्यक्ष शाहीन बेगम की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने नाला निर्माण सहित विभिन्न विकास प्रस्ताव सभासदों के समक्ष रखे।
बोर्ड द्वारा जल निकासी के लिए नाला निर्माण, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने, जर्जर सड़कों के निर्माण, वंदन योजना के तहत नृसिंह वाहिनी देवी मंदिर के सुंदरीकरण, सीवरेज एवं जल निकासी कार्यों तथा पालिका में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का ठेका मार्च 2026 तक बढ़ाने जैसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
कुछ सभासदों ने विकास कार्यों में खामियों और उपेक्षा का मुद्दा भी उठाया। सभासद आलिम कुरैशी ने जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मरम्मत कार्य केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।
उन्होंने विकास कार्यों में अपने वार्ड की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। वहीं सभासद रेनू गुप्ता ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को और बेहतर बनाने, पाइपलाइन लीकेज सहित कुल 11 बिंदुओं के प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखे।
सभासद लाला कुरैशी ने भीषण ठंड को देखते हुए नगर में अलाव की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में सभासद शानू सिंह, आबिद रजा, मान सिंह, इकरार खान, सुमन मिश्रा, चांद मियां, मटरे सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे। |