गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने हिंदी भवन ऑडिटोरियम में पसौंदा गांव के 246 PM आवास योजना फ्लैटों के लिए लॉटरी ड्रॉ आयोजित किया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) ने शुक्रवार को हिंदी भवन ऑडिटोरियम में पसौंदा गांव में एक प्राइवेट डेवलपर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM आवास योजना) के तहत बनाए गए 246 फ्लैट्स के आवंटन के लिए लॉटरी ड्रॉ आयोजित किया।
लॉटरी ड्रॉ GDA के एडिशनल सेक्रेटरी और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) सिटी की मौजूदगी में किया गया। स्टेज से एक-एक करके पर्ची निकाली गई और लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित किए गए।
GDA के एडिशनल सेक्रेटरी ने बताया कि दूसरी योजनाओं के लिए भी लॉटरी ड्रॉ आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को PM आवास योजना के तहत घर मिल सकें।
यह भी पढ़ें: हर 14 सेकंड में एक ट्रक प्लास्टिक देश को कर रहा प्रदूषित, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट |
|