सरायगढ़ बाईपास का सीआरएस ने किया निरीक्षण। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, पटना। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत सरायगढ़ बाईपास रेल लाइन का शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने निरीक्षण किया। पूर्वी परिमंडल, कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त गुरु प्रकाश ने बैजनाथपुर अंदौली और न्यू झाझा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित 4.22 किलोमीटर लंबे बाईपास रेलखंड का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया।
इसके बाद इस रेलखंड पर विशेष ट्रेन का परिचालन कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित निर्माण विभाग और मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सीआरएस ने रेल लाइन, सिग्नलिंग एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि अब तक निर्मली–सरायगढ़ मार्ग से दरभंगा से सहरसा आने-जाने वाली ट्रेनों को सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिवर्सल करना पड़ता था।
बाईपास रेल लाइन के चालू होने से इंजन रिवर्सल की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, जिससे ट्रेनों का निर्बाध, तेज और सुगम परिचालन संभव हो सकेगा। इससे यात्रियों को समय की बचत के साथ परिचालन क्षमता में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: गृह जिले में लौटे 410 शिक्षक, अंतरजिला तबादले के बाद तैनाती शुरू
यह भी पढ़ें- प्रतियोगिता में हार के बाद दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज में छात्रों में जमकर मारपीट, एक की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें- UP-बिहार वालों की मौज! 18 जनवरी से पटरी पर दौड़ेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस; रूट हो गया फाइनल |