देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो) और घटना की जांच करती पुलिस।
जासं, धनबाद : झाड़ूडीह में हुई गोली चालन की घटना से जुड़े मामले में पुलिस ने एक और अहम कार्रवाई करते हुए दूसरी प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई देवेंद्र सिंह के घर से बरामद कारतूस और आर्म्स लाइसेंस से जुड़े तथ्यों के आधार पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, देवेंद्र सिंह के घर से एक बैग में 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। जांच के दौरान उसी बैग से गोली चलने वाले हथियार का लाइसेंस बुक भी मिला, जो चंदन कुमार सिंह, पिता विनोद सिंह, निवासी पटना (बिहार) के नाम पर निर्गत पाया गया।
मामले की छानबीन और बयान के क्रम में अनुसंधानकर्ता पुअनि विवेकानंद श्रीवास्तव ने यह पाया कि देवेंद्र सिंह द्वारा दूसरे व्यक्ति के आर्म्स लाइसेंस पर हथियार एवं कारतूस रखना कानूनन अपराध है। वहीं, लाइसेंसधारी चंदन कुमार सिंह पर भी अपने लाइसेंस का दुरुपयोग कर हथियार अन्य व्यक्ति के पास रखने देने का आरोप बनता है।
इन्हीं तथ्यों के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र सिंह और चंदन कुमार सिंह दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में एक दूसरी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। |