search

Jagran Forum में सशक्त उत्तराखंड के लिए होगा महामंथन, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन

cy520520 Yesterday 23:26 views 742
  

देहरादून में राजपुर रोड स्थित होटल मैरियट बाय फेयरफील्ड में आयोजित जागरण फोरम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे।



राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। अपनी स्थापना के 25 वर्ष के सफर में तमाम चुनौतियों के बीच विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होते मध्य हिमालयी राज्य उत्तराखंड के और बेहतर विकास पर महामंथन के लिए शनिवार को दैनिक जागरण का फोरम सजेगा।

मंच पर मौजूदगी होगी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट अनुभव रखने वाले विषय विशेषज्ञों की, जो सशक्त उत्तराखंड का रोडमैप बनाने को दृष्टि देंगे और राज्य में उपलब्ध संसाधनों व संभावनाओं के अनुरूप विकास का खाका खींचने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

देहरादून में राजपुर रोड स्थित होटल मैरियट बाय फेयरफील्ड में छह सत्रों में आयोजित जागरण फोरम का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही अनेक विशेषज्ञ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड ने 25 वर्ष की यात्रा में पर्यावरण, पर्यटन-तीर्थाटन, योग-वेलनेस व अध्यात्म, औद्योगिक विकास, शिक्षा, इन्फ्रास्टक्चर, रोड-रेल-रोपवे व हवाई कनेक्टिविटी, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य कौशल विकास, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी समेत तमाम क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।

समान नागरिक संहिता लागू करने समेत कई ऐतिहासिक निर्णय भी इस कालखंड में लिए गए। इन उपलब्धियों के साथ ही उत्तराखंड के भविष्य को और बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है।

इसकी रफ्तार कैसे तेज हो, इससे जुड़े विषयों को लेकर ही जागरण फोरम में गहनता से चर्चा होगी। साथ ही विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में उत्तराखंड के योगदान पर भी मंथन होगा।

जागरण फोरम के उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड को अगले 25 वर्षों में कैसे ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है, इस पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उद्घाटन के बाद फोरम के अलग-अलग सत्रों में राज्य से जुड़े विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां अपने अनुभव साझा करने के साथ ही आगे की राह सुझाएंगी।
जागरण फोरम की रूपरेखा
आयोजन स्थल: फेयरफील्ड बाय मैरियट, राजपुर रोड देहरादून।
समय: सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक।

फोरम में ये होंगे सत्र
उदघाटन सत्र :- उत्तराखंड : संभावनाओं का नया द्वार (सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक)

  • मुख्य अतिथि: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे उपस्थित।

मंथन सत्र: हरित विकास (दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक )

  • वक्ता: प्रख्यात पर्यावरणविद् पद्मभूषण डा. अनिल प्रकाश जोशी, आइआइटी रुड़की के प्रो रजत अग्रवाल और उत्तराखंड उद्योग संगठन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता।

धर्म सत्र : जेन-जी का धर्म (अपराह्न 3.00 से 4.00 बजे तक)

  • वक्ता: स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा

देवभूमि सत्र: माटी के संदेश (शाम 4.00 से 5.00 बजे तक)

  • वक्ता: पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।

मनोरंजन सत्र : उत्तराखंड बना बालीवुड का नया ठिकाना (शाम 5.00 से 6.00 बजे तक)

  • वक्ता: सुनील शेट्टी, बालीवुड अभिनेता।

वीरभूमि सत्र: रणबांकुरों की भूमि (शाम 6.30 से 7.30 बजे तक)

  • वक्ता: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), राज्यपाल, उत्तराखंड।

उदघाटन सत्र में सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश

जागरण फोरम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। उपराष्ट्रपति के प्रोटोकाल और सुरक्षा कारणों के चलते फोरम के उद्घाटन सत्र में सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश पा सकेंगे। सत्र में प्रवेश के लिए निमंत्रण पत्र अथवा ई-निमंत्रण के साथ ही फोटोयुक्त कोई भी पहचान पत्र अपने पास रखें। इसके साथ ही सत्र में प्रवेश के दृष्टिगत समय का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- Jagran Forum में सशक्त उत्तराखंड को लेकर होगा मंथन, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 17 जनवरी को करेंगे उद्घाटन

यह भी पढ़ें- Jagran Forum 17 जनवरी को देहरादून में, छह सत्रों में उत्तराखंड से जुड़े अहम विषयों पर होगा मंथन

यह भी पढ़ें- Jagran Forum Dehradun : प्रकृति के संरक्षण के साथ विकास की राह सुझाएंगे विशेषज्ञ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148890

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com