यूपी को मिली पहली जीत।
नवी मुंबई, पीटीआई। महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुरुवार को हरलीन देओल की शानदार पारी के दम पर यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। हरलीन ने बुधवार को रिटायर होने की निराशा से उबरते हुए 24 घंटे बाद ही 39 गेंदों में नाबाद 64 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने नेट-साइवर ब्रंट के 43 गेंदों में 65 रन की बदौलत पांच विकेट पर 161 रन बनाए। इसमें अमनजोत कौर ने 38 और निकोला कैरी ने 32 रन की रन की पारी खेली। जवाब में हरलीन कौर ने नए जोश और इरादे के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 18.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
An effortless innings
For her sublime match-winning knock, Harleen Deol is named the Player of the Match
Relive her knock ▶️ https://t.co/e2kypAmGcO #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvUPW | @UPWarriorz | @imharleenDeol pic.twitter.com/2l7qTJR4og — Women\“s Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026
हरलीन ने मुंबई की अनुभवी शबनीम इस्माइल के एक ओवर में तीन चौके लगाए। उन्होंने 15वें ओवर में स्पिनर संस्कृति गुप्ता की गेंद पर स्वीप शाट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। क्लो ट्रियोन ने 11 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेलकर हरलीन का साथ दिया और मैच को जीत तक लेकर गईं।
हालांकि इससे पहले वारियर्स के लिए मेग लेनिंग (25) किरण नवगिरे (10) ने जल्द आउट होकर टीम के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। वहीं मुंबई की पारी में भी प्रारंभिक बल्लेबाजों के लगातार ओवरों में आउट होने के बाद साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) ने पारी को संभाला।
A clinical chase @UPWarriorz open their account in #TATAWPL 2026 with a 7⃣-wicket victory over #MI 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/UPFLXNFhTQ #KhelEmotionKa | #MIvUPW pic.twitter.com/GGv6bEH8Ld — Women\“s Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026
यह भी पढ़ें- DC W vs UP W: मेग लेनिंग ने WPL में कर डाला बड़ा कारनामा, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा
यह भी पढ़ें- MI W vs GG W: हरमनप्रीत कौर ने सौंपी गुजरात को पहली हार, मुंबई को मिली सीजन की दूसरी जीत |
|