search

MIW vs UPW: हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

cy520520 Yesterday 23:56 views 483
  

यूपी को मिली पहली जीत।  



नवी मुंबई, पीटीआई। महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुरुवार को हरलीन देओल की शानदार पारी के दम पर यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। हरलीन ने बुधवार को रिटायर होने की निराशा से उबरते हुए 24 घंटे बाद ही 39 गेंदों में नाबाद 64 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने नेट-साइवर ब्रंट के 43 गेंदों में 65 रन की बदौलत पांच विकेट पर 161 रन बनाए। इसमें अमनजोत कौर ने 38 और निकोला कैरी ने 32 रन की रन की पारी खेली। जवाब में हरलीन कौर ने नए जोश और इरादे के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 18.1 ओवर में ही जीत दिला दी।

  

  


An effortless innings

For her sublime match-winning knock, Harleen Deol is named the Player of the Match

Relive her knock ▶️ https://t.co/e2kypAmGcO #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvUPW | @UPWarriorz | @imharleenDeol pic.twitter.com/2l7qTJR4og — Women\“s Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026


  

हरलीन ने मुंबई की अनुभवी शबनीम इस्माइल के एक ओवर में तीन चौके लगाए। उन्होंने 15वें ओवर में स्पिनर संस्कृति गुप्ता की गेंद पर स्वीप शाट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। क्लो ट्रियोन ने 11 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेलकर हरलीन का साथ दिया और मैच को जीत तक लेकर गईं।

हालांकि इससे पहले वारियर्स के लिए मेग लेनिंग (25) किरण नवगिरे (10) ने जल्द आउट होकर टीम के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। वहीं मुंबई की पारी में भी प्रारंभिक बल्लेबाजों के लगातार ओवरों में आउट होने के बाद साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) ने पारी को संभाला।

  

  


A clinical chase @UPWarriorz open their account in #TATAWPL 2026 with a 7⃣-wicket victory over #MI 🥳

Scorecard ▶️ https://t.co/UPFLXNFhTQ #KhelEmotionKa | #MIvUPW pic.twitter.com/GGv6bEH8Ld — Women\“s Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026


  

यह भी पढ़ें- DC W vs UP W: मेग लेनिंग ने WPL में कर डाला बड़ा कारनामा, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा

यह भी पढ़ें- MI W vs GG W: हरमनप्रीत कौर ने सौंपी गुजरात को पहली हार, मुंबई को मिली सीजन की दूसरी जीत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148409

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com