search

एलन मस्क ने बदल दिया ईरान का झंडा, X पर इस्लामिक रिपब्लिक के प्रतीक की जगह दिख रहा शेर और सूरज

cy520520 Yesterday 15:12 views 892
  

एलन मस्क ने बदल दिया ईरान का झंडा (फोटो- सोशल मीडिया)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में जारी भारी प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ईरान के आधिकारिक झंडे के प्रतीक में बड़ा बदलाव किया है। X ने ईरान के आधिकारिक झंडे वाले इमोजी को हटाकर उसकी जगह ऐतिहासिक शेर और सूरज वाले निशान को लगा दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने जो बदलाव किया है, उसमें 979 की इस्लामिक क्रांति से पहले इस्तेमाल होता शाही प्रतीक ‘लायन एंड सन’ को शामिल किया गया है। यह ईरान की पारंपरिक राष्ट्रीय पहचान के रूप में माना जाता है।
राजनीतिक अस्थिरता

बताते चले कि ईरान इस समय आर्थिक संकट और बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। ईरान में बढ़ती महंगाई, गिरती मुद्रा और बेरोजगारी के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी भी हुई, जिसमें कई प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। इस प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर हुए इस बदला ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X द्वारा किया गया यह बदलाव शुक्रवार को यूजर्स की नजर में आया। यही नहीं X ने इस बदलाव पर काम करने की पुष्टि भी की है। जिसमें 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद अपनाए गए झंडे के लाल प्रतीक को हटाकर उस शेर और सूर्य चिन्ह को बहाल किया गया है, जो सदियों तक ईरान की राजशाही पहचान का हिस्सा रहा था।

बता दें कि शेर औरसूर्य का प्रतीक 1979 की इस्लामिक क्रांति तक आधिकारिक रूप से इस्तेमाल होता रहा था। शाह के सत्ता से हटने के बाद ईरान के नए धार्मिक नेतृत्व ने इसे मौजूदा इस्लामिक गणराज्य के प्रतीक से बदल दिया और झंडे की जगह शेर और सूरज को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने चलवाई प्रदर्शनकारियों पर गोलियां, अबतक 217 लोगों की मौत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: i love to gamble Next threads: fortune gems slot game
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145853

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com