एक पीढ़ी बाद घर में जन्मी नन्ही परी, परिवार ने वाहनों का काफिला निकाल जताई खुशी
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। एक पीढ़ी बाद घर में बेटी का जन्म होने पर एक परिवार ने उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया और करीब 13 वाहनों का काफिला निकालकर उसे घर में प्रवेश कराया। इस ग्रैंड वेलकम की जिले भर में चर्चा हो रही है तथा लोग वीडियो प्रचलित कर बच्ची को आशीर्वाद दे रहे हैं।
मौदहा कस्बे के फत्तेपुर मुहल्ला निवासी रुकनुद्दीन बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे, जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं। उनके केवल चार पुत्र थे तथा कोई भी पुत्री नहीं थी। करीब एक पीढ़ी बाद तमाम मन्नतें तथा दुआओं के पर बीते शुक्रवार को उनके पुत्र अंजुम परवेज की पत्नी निखत फातिमा ने कस्बे के एक निजी अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया तो परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा।
बच्ची का जन्म होते ही परिवार ने उसका भव्य तरीके से स्वागत किया जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बच्ची के स्वागत उसके पिता व बाबा ने धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ 13 वाहनों का एक साथ काफिला निकाला जो अस्पताल से उनके घर तक पहुंचा।
जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल पर भी प्रचलित किया तथा बच्ची को दुआएं दे रहे हैं। वहीं यह उत्साह बेटियों को बोझ समझने वालों के लिए एक नसीहत की तरह है। अस्पताल की डॉ. अंशु मिश्रा ने कहा कि इस तरह का उत्साह और बच्ची के जन्म पर स्वागत पहली बार देख रही हैं। यह एक संदेश है कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि खुशियों का सबसे बड़ा कारण है। |
|