search

भागलपुर में कमान संभालते ही एक्शन में नगर आयुक्त, कहा- काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

Chikheang 1 hour(s) ago views 526
  

नगर आयुक्त ने की बैठक।



जागरण संवाददाता, भागलपुर। कार्यभार संभालते ही नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा एक्शन में दिखे। बुधवार को उन्होंने राजस्व वसूली, सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, नक्शा, ट्रेड लाइसेंस, पेंशन, आवास योजना सहित सभी शाखाओं की गहन समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कहा कि काम में लापरवाही, ढिलाई और लक्ष्य से पीछे रहने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिक सेवाओं में गुणवत्ता और निगम की आय बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
20 तक जाम नालों की करें सफाई

सफाई कार्य की निगरानी के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया। उन्होंने नालों की बदहाल स्थिति पर सख्त नाराजगी जताई और सभी 722 नालों का भौतिक सत्यापन कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। 20 जनवरी तक जाम नालों की पूरी सफाई का आदेश दिया गया।

सभी सफाई कर्मियों के लिए फेशियल अटेंडेंस सिस्टम लागू करने और डस्टबिन की रीयल टाइम मॉनीटरिंग करने की आवश्यकता बताई। जलनिकासी और सफाई की समस्या वाले क्षेत्रों में त्वरित निदान के लिए टीम भेजी जाएगी। पहली बार भ्रमणशील टीम को अतिक्रमण और सफाई के लिए तैनात किया जाएगा, जिसके लिए निगम 20 मोटर साइकिल खरीदेगा।

नगर आयुक्त ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के उपयोग को केवल वाहन चालान के लिए सीमित न रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लगभग 200 कैमरों को कूड़े के ढेर की ओर फोकस करने का आदेश दिया। निगम के स्वास्थ्य शाखा और स्मार्ट सिटी को समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया ताकि कूड़े के स्थानों की फोटो भेजी जा सके।

सफाई संसाधनों की खराब स्थिति पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की और वेंडर के माध्यम से वाहन की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
टाइम से करें पंच

उपस्थिति से वेतन जुड़ने के संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पंच टाइम के आधार पर मानी जाएगी। कार्यालय अवधि से अधिकतम 15 मिनट की छूट के बाद अनुपस्थित माने जाएंगे। अनुपस्थिति का समायोजन अवकाश से होगा, अन्यथा वेतन कटेगा।

योजना शाखा की समीक्षा में नगर आयुक्त ने 142 ग्रुप की योजनाओं में से 42 ग्रुप को पुनर्निविदा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ठेकेदारों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इसके अलावा, नगर निगम की सभी जमीनों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट अंचल अधिकारियों से मांगी गई है।

होल्डिंग टैक्स वसूली पर नगर आयुक्त ने सख्ती दिखाई और लाजीकूप टेक्नोलाजीज को शेष 39 हजार होल्डिंग पर नोटिस तामिला करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बकायेदारों को नोटिस भेजा जाएगा और स्मार्ट सिटी द्वारा मोबाइल पर सूचना भेजी जाएगी।

नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट के लिए नई निविदा प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया और बाजार क्षेत्रों में नक्शों की भौतिक जांच का निर्देश दिया। सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों की लंबित पेंशन को दो दिनों में चालू करने का आदेश भी दिया गया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152075

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com