मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस गश्त और चेकिंग के दौरान गौकशी की फिराक में घूम रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य को मौके से दबोच लिया गया। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ फुलड़ी नहर पटरी के किनारे खेतों में उस समय हुई, जब गोकश प्रतिबंधित पशु का कटान करने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पूर्व में हुई गौकशी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
प्रतिबंधित पशु समेत हथियार और वाहन बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जीवित प्रतिबंधित पशु, अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक बाइक, एक ईको कार और पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- मसूरी गुलावठी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
प्रारंभिक पूछताछ में घायल व गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम फिरोज पुत्र कमरुद्दीन, निवासी अल्लाबख्शपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर (घायल), इनायत पुत्र अब्दुल कादिर उर्फ चिराग शेख, निवासी ग्राम वैट, थाना सिंभावली (घायल), अजहरुद्दीन पुत्र मोबीन, निवासी शाहपुर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा, और मनोज पुत्र श्रीपाल, निवासी दोजा, थाना बिनौली, जनपद बागपत बताए हैं।
घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया
घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस चारों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी किए जाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसपी ज्ञानंजय सिंह ने किए 28 दारोगा और 59 पुलिसकर्मियों के तबादले |