search

Airlines Job Scam: अगर आपके पास भी आ रहा है इंडिगो या एयर इंडिया की नौकरी का कॉल, तो पहले यह खबर पढ़ लें!

LHC0088 1 hour(s) ago views 236
  

पुल‍िस की ग‍िरफ्त में आरोप‍ित



जागरण संवाददाता, अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि चारों आरोपित जाब पोर्टलों पर सक्रिय रहते थे। वहां से डाटा चोरी कर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को काल कर उनके आवेदन की जानकारी देकर झांसे में लेते थे। अकासा, एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो जैसे विभिन्न नामचीन एयरलाइंस में नौकरी का झांसा दिया जाता था।

आवेदन करने के कारण आसानी से युवा झांसे में आ जाते थे। आरोपित उनसे रजिस्ट्रेशन के 1980, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के 3500 और आफर लेटर के 6500 अलग-अलग फर्जी खातों में ट्रांसफर करा लेते थे, बाद में नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देते थे। सालभर में 150 से अधिक युवकों से 13 लाख रुपये की ठगी की है। दोनों जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
किराए के खातों में कराते थे पैसे ट्रांसफर

आरोपित ठगी की रकम को किराए के खातों में ट्रांसफर कराते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे जरूरतमंदों से खाता किराए पर लेते थे। एक खाते में पांच से छह बार ही रकम मंगाते थे। फिलहाल जिन तीन खातों की जानकारी पुलिस को हुई है, उनमें तीन मुरादाबाद व एक दिल्ली का है।
काल सेंटर में नौकरी करता था मास्टर माइंड फहीम

गैंग का मास्टर माइंड फहीम है। वर्ष 2020 तक नोएडा के एक काल सेंटर में नौकरी करता था। कोरोना काल के दौरान नौकरी छूटी तो वह साइबर ठगी करने लगा। 12वीं पास फहीम वर्ष 2021 में भी शहबाज साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शहबाज स्नातक पास है। वर्ष 2023 में जेल से छूटने के बाद दोनों शांत रहे व उसके बाद 2024 के अंत में उन्हें विशाल व रोहन मिल गए थे। लिहाजा चारों ने मिलकर गैंग बनाया और 2025 से ठगी शुरू कर दी।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं गैंग

साइबर थाना पुलिस ने जिले में इससे पहले भी तीन गैंग ऐसे पकड़े हैं जो नौकरी लगवाने व ट्रेनिंग का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। 17 मई 2025 को सैदनगली के दो तहेरे-चचेरे भाई व गजरौला की दो युवतियों को गिरफ्तार किया था। 23 नवंबर 2025 को नौगावां सादात के गांव रजाकपुर निवासी समीर को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं जनवरी 2025 में जोया निवासी रेहान को भी साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था।




यह भी पढ़ें- पति को छुड़ाने की चाहत में लुटी अस्मत: पंजाब से यूपी तक तीन दरिंदों ने किया खेल, अब पहुंची पुलिस
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150158

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com