search

ढोल की थाप पर Ranbir Kapoor- Alia Bhatt ने जमकर किया डांस, स्टेप मैच करते नजर आया कपल

LHC0088 Yesterday 20:57 views 704
  

डांस करते हुए रणबीर कपूर और आलिया (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर देश के सबसे चहेते सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। वे जब भी साथ में बाहर निकलते हैं, चाहे कोई बड़ा कार्यक्रम हो या किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए किसी फिल्म निर्माता से मिलना हो,कपल जब भी साथ में बाहर निकलते हैं सबका दिल जीत लेते हैं।
गौरी खान के रेस्टोरेंट में थी पार्टी

कल रात ये कपल एक दोस्त के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए स्टाइलिश अंदाज में निकले और छा गए। सोशल मीडिया पर इसके तमाम फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के मुंबई स्थित रेस्टोरेंट टोरी में ये पार्टी आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें- \“Dynamite...\“ आलिया भट्ट ने Yash की Toxic पर लुटाया प्यार, क्या है टीजर में खास?
बेहद स्मार्ट लग रहे थे रणबीर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट नए साल की छुट्टियों के बाद 7 जनवरी को मुंबई लौट आए। रणबीर कपूर पर ये बियर्ड लुक काफी सूट कर रहा था और हमेशा की तरह वो बेहद आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने काले कुर्ते के साथ भारी कढ़ाई वाली नेहरू जैकेट पहनी थी और कार्यक्रम के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे। उनके पीछे हाथ में हाथ डाले उनकी खूबसूरत पत्नी आलिया भट्ट चल रही थीं।
        View this post on Instagram

A post shared by Afzal Khan (@afzalkhan55575)

डांस का वीडियो हुआ वायरल

इस मौके पर आलिया ने नीले मोटिफ वाली चमकीली आइवरी साड़ी पहनकर देसी अंदाज को बरकरार रखा था। गहनों में आलिया ने हीरे की छोटी बालियां और बीच में नीले रत्न वाला मोती का हार पहना था। उनका मेकअप बेहद लाइट था। कार्यक्रम के दौरान, इस स्टार कपल ने ढोल की थाप पर अचानक डांस करना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। आलिया को डांस करते हुए देखकर रणबीर ने भी दो चार ठुमके लगाए।

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने Yami Gautam को कहा \“क्वीन\“, Haq में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस पर बांधे तारीफों के पुल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150146

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com