इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर थाना के गोबरसही सर्विस लेन से गुजर रहा एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हादसे का शिकार होते-होते बचा। बाइक सवार युवक अपने साथी के साथ सामान्य गति से सर्विस लेन से भगवानपुर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप अचानक उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। धागे की रगड़ महसूस होते ही युवक ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत जोरदार ब्रेक लगाया। अचानक ब्रेक लगने के कारण बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। इसमें दोनों युवक को चोटें आई, लेकिन उसकी गर्दन कटने से बच गई।
युवकों ने मांझे को लपेटकर हटाया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवक को सड़क से उठाया और उसे अस्पताल ले गए। स्थानीय दुकानदारों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि प्रशासन की पाबंदी के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है।
विदित हो कि मकर संक्रांति के समय पतंगबाजी के दौरान इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए, ताकि घटना पर लगाम लगे।
सर्विस लेन और मुख्य सड़कों के आसपास पतंगबाजी पर रोक लगाई जाए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज
ढोली । मुरौल प्रखंड के विशनपुर बखरी स्थित सिद्ध मंदिर के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर सिद्ध पूजा, अभिषेक एवं दही-चूड़ा प्रसाद भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक वेद प्रकाश ने बताया कि मंदिर में हर अवसर पर भोज एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है।
सिद्ध मंदिर में नेपाल सहित विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं और उनकी सात्विक मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि सिद्ध मंदिर कलयुग में कल्पवृक्ष के समान है, जहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी सात्विक इच्छाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर शैलकिशोरी देवी, शशिभूषण पांडेय, मुकुल कुमार, प्रेम प्रकाश, रोहित, अंबरीश, नैतिक, कार्तिक, साक्षी, काव्या, भव्या भारती आदि उपस्थित थे। |
|